ETV Bharat / city

आगरा में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने तोड़ा दम, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1166

आगरा जिले में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई. हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग को एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. इस प्रकार जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 82 हो गया है.

agra news
आगरा जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:13 AM IST

आगरा: जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 82 हो गया है. बुधवार रात जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने नौ नए कोरोना संक्रमित मामलों की जानकारी दी. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1166 हो गई है.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अर्जुननगर क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. बुजुर्ग को सांस की बीमारी थी. तबियत बिगड़ने पर जांच कराई गई, तो बुजुर्ग के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. बुजुर्ग को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान हालत बिगड़ती चली गई और बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गई है.

यहां पर मिले नए संक्रमित
बुधवार को आई कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक, नौ नए कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आई है, जो शाहगंज, अर्जुन नगर, ताजगंज, बोदला और काला महल (पीपल मंडी) के हैं. इसमें एक स्वास्थ्यकर्मी महिला भी शामिल है. सभी संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा रही है.

आगरा: जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 82 हो गया है. बुधवार रात जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने नौ नए कोरोना संक्रमित मामलों की जानकारी दी. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1166 हो गई है.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अर्जुननगर क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. बुजुर्ग को सांस की बीमारी थी. तबियत बिगड़ने पर जांच कराई गई, तो बुजुर्ग के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. बुजुर्ग को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान हालत बिगड़ती चली गई और बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गई है.

यहां पर मिले नए संक्रमित
बुधवार को आई कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक, नौ नए कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आई है, जो शाहगंज, अर्जुन नगर, ताजगंज, बोदला और काला महल (पीपल मंडी) के हैं. इसमें एक स्वास्थ्यकर्मी महिला भी शामिल है. सभी संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.