ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव में 106 प्रत्याशी उतारेगा वैश्य समाज - वैश्य राजनीतिक अधिकार रथयात्रा

यूपी के आगरा में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की ओर जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में वैश्य समाज ने 106 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की.

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:52 PM IST

आगराः वैश्य समाज की तरफ से ताजनगरी में विधानसभा चुनाव में 106 सीटों पर दावेदारी के लिए शंखनाद किया. 5 दिसंबर को मैनपुरी से अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता के नेतृत्व में प्रारंभ हुई 40 दिवसीय वैश्य राजनीतिक अधिकार रथयात्रा रविवार को हरीपर्वत स्तिथ एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रांगड़ में पहुंची. जिसका वैश्य समाज के तमाम लोगों ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद विशाल वैश्य जनसभा का आयोजन हुआ. इस आयोजन में शहर के सभी राजनीतिक पार्टियों के वैश्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था.

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता ने कहा कि अगर कोई भी पार्टी हमें टिकट नहीं देती है, तो वह खुद ही यूपी विधानसभा चुनाव में 106 विधानसभा पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. उन्होंने कहा कि कि उत्तर प्रदेश की सरकार बनाने में वैश्य समाज का बड़ा सहयोग रहता है. लेकिन हमेशा से हम हर राजनीतिक पार्टी की उपेक्षा का शिकार हुए हैं. इस बार वैश्य समाज को बीजेपी से उम्मीद थी लेकिन बीजेपी की सरकार में भी वैश्य समाज को उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है .

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज की करीब 20 प्रतिशत संख्या है. इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश में बनने वाली किसी भी सरकार में वैश्य समाज की भागीदारी बहुत कम है. प्रदेश में बनने वाली सरकार बिना वैश्य समाज के वोट के सरकार नहीं बना सकती. लेकिन फिर भी हमारा हर सरकार में उत्पीड़न होता है. हर सरकार में हमारे ऊपर अत्याचार किया जाता है. उन्होंने कहा कि 2017 में बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में आई. बीजेपी हमेशा अपने आपको वैश्य समाज की हितैषी पार्टी बताती है, लेकिन भाजपा सरकार में भी व्यापारियों को उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है. व्यापारियों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है. अवैध छापामारी की जा रही है. जबकि व्यापारी पहले से कोरोना की मार से व्यापार पर आई मंदी झेल रहा है. सुमंत गुप्ता ने कहा कि जबकि भाजपा सरकार में नेता और अधिकारी मलाई मार रहे हैं. उनके ऊपर किसी तरह की छापामार कार्रवाई नहीं की जा रही है. .

इसे भी पढ़ें-अखिलेश एक लाइलाज बीमारी, मुंगेरी लाल के देख रहे सपने : केशव प्रसाद मौर्य


अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि 30 साल से हर सरकार में वैश्य समाज को ठगा जा रहा है. जबकि वह सबसे ज्यादा रिवेन्यू सबसे ज्यादा सेवा और सबसे ज्यादा धर्म सभाएं करने वाला समाज है. अगर राजनीतिक पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार को हराने का काम करेंगे.
गौरतलब है कि वैश्य समाज की रथ यात्रा सुबह 11:00 बजे एमडी जैन इंटर कॉलेज पहुंची. इसके बाद विशाल सभा का आयोजन किया गया. यहां से रथ यात्रा 3:00 बजे घटिया चौराहा, फुलटटी, गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, अग्रसेन चौक, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, भैरो बाजार, जीवनी मंडी, वॉटर वर्क्स चौराहा और रामबाग का भ्रमण कर एटा के लिए प्रस्थान किया.

आगराः वैश्य समाज की तरफ से ताजनगरी में विधानसभा चुनाव में 106 सीटों पर दावेदारी के लिए शंखनाद किया. 5 दिसंबर को मैनपुरी से अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता के नेतृत्व में प्रारंभ हुई 40 दिवसीय वैश्य राजनीतिक अधिकार रथयात्रा रविवार को हरीपर्वत स्तिथ एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रांगड़ में पहुंची. जिसका वैश्य समाज के तमाम लोगों ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद विशाल वैश्य जनसभा का आयोजन हुआ. इस आयोजन में शहर के सभी राजनीतिक पार्टियों के वैश्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था.

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता ने कहा कि अगर कोई भी पार्टी हमें टिकट नहीं देती है, तो वह खुद ही यूपी विधानसभा चुनाव में 106 विधानसभा पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. उन्होंने कहा कि कि उत्तर प्रदेश की सरकार बनाने में वैश्य समाज का बड़ा सहयोग रहता है. लेकिन हमेशा से हम हर राजनीतिक पार्टी की उपेक्षा का शिकार हुए हैं. इस बार वैश्य समाज को बीजेपी से उम्मीद थी लेकिन बीजेपी की सरकार में भी वैश्य समाज को उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है .

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज की करीब 20 प्रतिशत संख्या है. इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश में बनने वाली किसी भी सरकार में वैश्य समाज की भागीदारी बहुत कम है. प्रदेश में बनने वाली सरकार बिना वैश्य समाज के वोट के सरकार नहीं बना सकती. लेकिन फिर भी हमारा हर सरकार में उत्पीड़न होता है. हर सरकार में हमारे ऊपर अत्याचार किया जाता है. उन्होंने कहा कि 2017 में बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में आई. बीजेपी हमेशा अपने आपको वैश्य समाज की हितैषी पार्टी बताती है, लेकिन भाजपा सरकार में भी व्यापारियों को उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है. व्यापारियों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है. अवैध छापामारी की जा रही है. जबकि व्यापारी पहले से कोरोना की मार से व्यापार पर आई मंदी झेल रहा है. सुमंत गुप्ता ने कहा कि जबकि भाजपा सरकार में नेता और अधिकारी मलाई मार रहे हैं. उनके ऊपर किसी तरह की छापामार कार्रवाई नहीं की जा रही है. .

इसे भी पढ़ें-अखिलेश एक लाइलाज बीमारी, मुंगेरी लाल के देख रहे सपने : केशव प्रसाद मौर्य


अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि 30 साल से हर सरकार में वैश्य समाज को ठगा जा रहा है. जबकि वह सबसे ज्यादा रिवेन्यू सबसे ज्यादा सेवा और सबसे ज्यादा धर्म सभाएं करने वाला समाज है. अगर राजनीतिक पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार को हराने का काम करेंगे.
गौरतलब है कि वैश्य समाज की रथ यात्रा सुबह 11:00 बजे एमडी जैन इंटर कॉलेज पहुंची. इसके बाद विशाल सभा का आयोजन किया गया. यहां से रथ यात्रा 3:00 बजे घटिया चौराहा, फुलटटी, गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, अग्रसेन चौक, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, भैरो बाजार, जीवनी मंडी, वॉटर वर्क्स चौराहा और रामबाग का भ्रमण कर एटा के लिए प्रस्थान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.