ETV Bharat / business

Tomato Price : हल्की बारिश से टमाटर हुआ और 'लाल', जानें देशभर में दाम - टमाटर की कीमत 2023

टमाटर बरसात के मौसम में भींगकर और लाल हो रहा है. साथ ही लोगों के रसोई का बजट भी गड़बड़ाना शुरू हो गया है. दरअसल कई जगहों पर टमाटर के दाम (Tomato Price) शतक मारने लगे हैं तो कहीं, इस आकड़ें को छूने की कगार पर भी हैं. जानें किस राज्य में टमाटर की कितनी कीमत है.

Tomato Price
टमाटर की बढ़ती कीमत
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 3:38 PM IST

नई दिल्ली: प्याज ही नहीं रुलाता टमाटर भी लोगों के आंखों में आंसू ला रहा है. बरसात के मौसम में सामान्यत: सब्जियों के दाम में गिरावट आती है, लेकिन इस बार टमाटर समेत कई हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. इसमें सबसे आगे है टमाटर का भाव. मई माह में जो टमाटर थोक बाजार में 3-5 रुपये किलो और खुदरा बाजार में 10-20 रुपये कीमत पर मिल रहा था, वही, टमाटर अब जून माह में 100 रुपये की कीमत को पार कर गया है. पिछले हफ्ते में टमाटर की कीमतें तीन गुना तक बढ़ी हैं. इस बढ़ती कीमत के पीछे क्या कारण है, किस राज्य में टमाटर कितनी कीमत पर मिल रहा है. आइए जानते हैं.

Tomato Price
टमाटर (कॉन्सेप्ट इमेज)

इन कारणों से बढ़े टमाटर के भाव
कई राज्यों में भीषण गर्मी के चलते टमाटर के उत्पादन में गिरावट देखी गई तो वहीं, बेमौसम बारिश के चलते टमाटर और लाल हो गया है. यानी उसकी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इन सब के अलावा बिपरजॉय तूफान का असर भी टमाटर की लालिमा पर पड़ा है. गुजरात और महाराष्ट्र टमाटर का उत्पादन करने वाले शीर्ष राज्यों में शामिल हैं. जो बिपरजॉय तूफान से काफी प्रभावित हुए. इसके चलते टमाटर के उत्पादन पर असर पड़ा. साथ ही पिछले साल टमाटर की कम कीमत के कारण इस बार किसानों में टमाटर की बुआई कम की. यानी कम उत्पादकता के चलते भी टमाटर की कीमतें आसमान पर हैं. कई राज्यों में यह शतक का आकड़ा छू रही है.

Tomato Price
टमाटर (कॉन्सेप्ट इमेज)

कहां टमाटर की कितनी कीमत है?

स्थान (राज्य) टमाटर की कीमत (प्रति किलो)
नोएडा 120 रुपये
झारखंड 50-55 रुपये
गुजरात 90-100
महाराष्ट्र 100 रुपये
बंगाल 100रुपये
आंध्र प्रदेश 100 रुपये
चंडीगढ़ 80-90 रुपये
हरियाणा 70-80 रुपये
लखनऊ 100-120 रुपये
असम 80- 100 रुपये
बेंगलुरू 100 रुपये
चेन्नई (कोयंबटूर मार्केट) 110 रुपये
बिहार 70- 80 रुपये
केरल 60- 90 रुपये
तेलंगाना 80- 100 रुपये
ओडिशा 120 रुपये

मिर्च और अदरक के भाव भी आसमान पर
इस बरसात के सीजन में न सिर्फ टमाटर बल्कि कई अन्य सब्जियां भी महंगी हो रही हैं. जिसमें हरी मिर्च से लेकर अदरक तक शामिल हैं. ये सब ऐसी सब्जियां हैं जो सामान्यत: हर डिश में इस्तेमाल होती हैं, लेकिन इस बार प्याज के अलावा इन सब सब्जियों की कीमतें भी लोगों को रुला रही है. हरी मिर्च 100 रुपये प्रति किलो है तो अदरक 200-250 रुपये किलो की कीमत पर बिक रहा है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में बीन्स लगभग 120 किलो रुपये, गाजर 100 रुपये किलो और शिमला मिर्च 80 रुपये प्रति किलो के भाव पर मार्केट में बिक रही है.

Tomato Price in Monsoon
हरी सब्जियां (कॉन्सेप्ट इमेज)

कीमतों में और उछाल की संभावना
व्यापारियों का कहना है कि अगर मार्केट में टमाटर की नई फसल आती है तो राहत मिल सकती है, लेकिन यह बारिश पर निर्भर करता है. टमाटर उत्पादक राज्यों में अग्रणी मध्य प्रदेश समेत कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में बारिश ज्यादा रही तो फसलों पर असर पड़ सकता और कीमतें ऊंची रह सकती हैं. खबरों के मुताबिक, पिछले साल टमाटर की बुआई कम हुई थी, क्योंकि ज्यादातर किसानों ने बीन्स की बुआई शुरू कर दी थी. टमाटर की तुलना में बीन्स का भाव ज्यादा होने से किसानों की अच्छी कमाई हुई है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: प्याज ही नहीं रुलाता टमाटर भी लोगों के आंखों में आंसू ला रहा है. बरसात के मौसम में सामान्यत: सब्जियों के दाम में गिरावट आती है, लेकिन इस बार टमाटर समेत कई हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. इसमें सबसे आगे है टमाटर का भाव. मई माह में जो टमाटर थोक बाजार में 3-5 रुपये किलो और खुदरा बाजार में 10-20 रुपये कीमत पर मिल रहा था, वही, टमाटर अब जून माह में 100 रुपये की कीमत को पार कर गया है. पिछले हफ्ते में टमाटर की कीमतें तीन गुना तक बढ़ी हैं. इस बढ़ती कीमत के पीछे क्या कारण है, किस राज्य में टमाटर कितनी कीमत पर मिल रहा है. आइए जानते हैं.

Tomato Price
टमाटर (कॉन्सेप्ट इमेज)

इन कारणों से बढ़े टमाटर के भाव
कई राज्यों में भीषण गर्मी के चलते टमाटर के उत्पादन में गिरावट देखी गई तो वहीं, बेमौसम बारिश के चलते टमाटर और लाल हो गया है. यानी उसकी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इन सब के अलावा बिपरजॉय तूफान का असर भी टमाटर की लालिमा पर पड़ा है. गुजरात और महाराष्ट्र टमाटर का उत्पादन करने वाले शीर्ष राज्यों में शामिल हैं. जो बिपरजॉय तूफान से काफी प्रभावित हुए. इसके चलते टमाटर के उत्पादन पर असर पड़ा. साथ ही पिछले साल टमाटर की कम कीमत के कारण इस बार किसानों में टमाटर की बुआई कम की. यानी कम उत्पादकता के चलते भी टमाटर की कीमतें आसमान पर हैं. कई राज्यों में यह शतक का आकड़ा छू रही है.

Tomato Price
टमाटर (कॉन्सेप्ट इमेज)

कहां टमाटर की कितनी कीमत है?

स्थान (राज्य) टमाटर की कीमत (प्रति किलो)
नोएडा 120 रुपये
झारखंड 50-55 रुपये
गुजरात 90-100
महाराष्ट्र 100 रुपये
बंगाल 100रुपये
आंध्र प्रदेश 100 रुपये
चंडीगढ़ 80-90 रुपये
हरियाणा 70-80 रुपये
लखनऊ 100-120 रुपये
असम 80- 100 रुपये
बेंगलुरू 100 रुपये
चेन्नई (कोयंबटूर मार्केट) 110 रुपये
बिहार 70- 80 रुपये
केरल 60- 90 रुपये
तेलंगाना 80- 100 रुपये
ओडिशा 120 रुपये

मिर्च और अदरक के भाव भी आसमान पर
इस बरसात के सीजन में न सिर्फ टमाटर बल्कि कई अन्य सब्जियां भी महंगी हो रही हैं. जिसमें हरी मिर्च से लेकर अदरक तक शामिल हैं. ये सब ऐसी सब्जियां हैं जो सामान्यत: हर डिश में इस्तेमाल होती हैं, लेकिन इस बार प्याज के अलावा इन सब सब्जियों की कीमतें भी लोगों को रुला रही है. हरी मिर्च 100 रुपये प्रति किलो है तो अदरक 200-250 रुपये किलो की कीमत पर बिक रहा है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में बीन्स लगभग 120 किलो रुपये, गाजर 100 रुपये किलो और शिमला मिर्च 80 रुपये प्रति किलो के भाव पर मार्केट में बिक रही है.

Tomato Price in Monsoon
हरी सब्जियां (कॉन्सेप्ट इमेज)

कीमतों में और उछाल की संभावना
व्यापारियों का कहना है कि अगर मार्केट में टमाटर की नई फसल आती है तो राहत मिल सकती है, लेकिन यह बारिश पर निर्भर करता है. टमाटर उत्पादक राज्यों में अग्रणी मध्य प्रदेश समेत कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में बारिश ज्यादा रही तो फसलों पर असर पड़ सकता और कीमतें ऊंची रह सकती हैं. खबरों के मुताबिक, पिछले साल टमाटर की बुआई कम हुई थी, क्योंकि ज्यादातर किसानों ने बीन्स की बुआई शुरू कर दी थी. टमाटर की तुलना में बीन्स का भाव ज्यादा होने से किसानों की अच्छी कमाई हुई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 27, 2023, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.