ETV Bharat / business

Share Market Opening 12 Oct: शेयर बाजार में नरमी के संकेत, आईटी शेयरों का निराशाजनक हाल

सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार की चाल काफी धीमी है. यह तो शाम को पता चलेगा कि शेयर बाजार ने झटका दिया या लाभ. (Sensex, BSE, Nifty. Sharer Market)

Sensex
शेयर बाजार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 11:44 AM IST

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों ने बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में हासिल तेजी आईटी शेयरों में गिरावट के बाद खो दी. टीसीएस के सुस्त आर्थिक माहौल का क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव जारी रहने संबंधी बयान देने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संबंधी शेयरों में गिरावट आई. बैंकिंग, ऑटो और धातु संबंधित शेयरों में बढ़त के कारण 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और 104 अंक बढ़कर 66,577.60 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, आईटी शेयरों में गिरावट से सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 84.16 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,388.89 पर आ गया.

वहीं निफ्टी ने भी जल्दी ही अपनी शुरुआती बढ़त खो दी और वह 23.70 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,787.65 पर कारोबार कर रहा था. सुबह वह 19,843.30 से 19,784.55 के दायरे में कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाटा स्टील और एमएंडएम के शेयर फायदे में रहे। हालांकि, आईटी प्रमुख टीसीएस के शेयर एक प्रतिशत से अधिक गिरे.


टीसीएस ने कहा कि सुस्त आर्थिक माहौल का आईटी क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव जारी है. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे. घरेलू बाजार की बात करें तो बुधवार को सेंसेक्स 393.69 अंक या 0.6 प्रतिशत बढ़कर 66,473.05 पर, जबकि निफ्टी 121.50 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 19,811.35 पर बंद हुआ था. वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 421.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 83.14 प्रति डॉलर पर
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कमजोर अमेरिकी मुद्रा के बीच शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 83.14 पर रहा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव से भारतीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.17 पर खुला. फिर 83.13 से 83.17 प्रति डॉलर के बीच कारोबार करने के बाद 83.14 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में चार पैसे की बढ़त है. बुधवार को रुपया 83.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.69 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.43 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 421.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें-

Share Market Closing 11 Oct : ग्रीन जोन में क्लोज हुए सेंसेक्स-निफ्टी, फायदे की राह पर बाजार

Rupee Vs Dollar : रुपया सात पैसे बढ़त के साथ 83.18 प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों ने बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में हासिल तेजी आईटी शेयरों में गिरावट के बाद खो दी. टीसीएस के सुस्त आर्थिक माहौल का क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव जारी रहने संबंधी बयान देने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संबंधी शेयरों में गिरावट आई. बैंकिंग, ऑटो और धातु संबंधित शेयरों में बढ़त के कारण 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और 104 अंक बढ़कर 66,577.60 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, आईटी शेयरों में गिरावट से सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 84.16 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,388.89 पर आ गया.

वहीं निफ्टी ने भी जल्दी ही अपनी शुरुआती बढ़त खो दी और वह 23.70 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,787.65 पर कारोबार कर रहा था. सुबह वह 19,843.30 से 19,784.55 के दायरे में कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाटा स्टील और एमएंडएम के शेयर फायदे में रहे। हालांकि, आईटी प्रमुख टीसीएस के शेयर एक प्रतिशत से अधिक गिरे.


टीसीएस ने कहा कि सुस्त आर्थिक माहौल का आईटी क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव जारी है. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे. घरेलू बाजार की बात करें तो बुधवार को सेंसेक्स 393.69 अंक या 0.6 प्रतिशत बढ़कर 66,473.05 पर, जबकि निफ्टी 121.50 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 19,811.35 पर बंद हुआ था. वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 421.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 83.14 प्रति डॉलर पर
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कमजोर अमेरिकी मुद्रा के बीच शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 83.14 पर रहा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव से भारतीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.17 पर खुला. फिर 83.13 से 83.17 प्रति डॉलर के बीच कारोबार करने के बाद 83.14 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में चार पैसे की बढ़त है. बुधवार को रुपया 83.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.69 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.43 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 421.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें-

Share Market Closing 11 Oct : ग्रीन जोन में क्लोज हुए सेंसेक्स-निफ्टी, फायदे की राह पर बाजार

Rupee Vs Dollar : रुपया सात पैसे बढ़त के साथ 83.18 प्रति डॉलर पर पहुंचा

Last Updated : Oct 12, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.