ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 393 अंक टूटा

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच पिछले कारोबार में तेजी के बाद आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आ गए.

Sensex lost 393 points in early trade (file photo)
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 393 अंक टूटा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 11:31 AM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच पिछले कारोबार में तेजी के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आ गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 393.68 अंक टूटकर 61,412.51 अंक पर आ गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 123.1 अंक के नुकसान के साथ 18,297.35 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में थे. केवल एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे. सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.

मुंबई: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच पिछले कारोबार में तेजी के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आ गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 393.68 अंक टूटकर 61,412.51 अंक पर आ गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 123.1 अंक के नुकसान के साथ 18,297.35 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में थे. केवल एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे. सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.

ये भी पढ़ें- अगर इंगलैंड शरण न दे तो अगले 28 दिनों में भारत लाया जा सकता है नीरव मोदी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.