ETV Bharat / business

WhatsApp Loan: व्हाट्सएप पर मिलेगा 10 लाख तक का लोन, जानें क्या है प्रोसेस - बिजनेस लोन

व्हाट्सएप पर 10 लाख तक का बिजनेस लोन (WhatsApp Business Loan) आसानी से मिल सकता है. इसके लिए आसान ऑनलाइन प्रोसेस तय किया गया है (WhatsApp Loan). वह प्रोसेस क्या है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

WhatsApp Loan
व्हाट्सएप लोन
author img

By

Published : May 5, 2023, 11:41 AM IST

Updated : May 5, 2023, 11:49 AM IST

नई दिल्ली : अब तक व्हाट्सएप का इस्तेमाल आप चैटिंग, कॉलिंग या पेमेंट के लिए करते आए हैं. लेकिन अब आप व्हाट्सएप से लोन भी ले सकते हैं. जी हां, आपने सही सुना Whatsapp Loan. हाल ही में एक कंपनी ने अपनी तरह की एक अनोखी पहल शुरू की है. India Infoline Limited (IIFL) फाइनेंस कंपनी ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का लोन व्हाट्सएप के जरिए देगी. जो कि एक बिजनेस लोन होगा और बिना किसी परेशानी के तुरंत अप्रूव हो जाएगा.

IIFL फाइनेंस से Whatsapp Loan लेने के लिए आपको बैंक जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. लोन लेने के लिए आवेदन से लेकर पैसा ट्रांसफर तक सबकुछ 100 फीसदी डिजिटल रुप से किया जाएगा. कंपनी ने भारत में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया होगा. आपको बता दें कि भारत में 450 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं. जो आईआईएफएल फाइनेंस से 24x7 एंड- टू-एंड डिजिटल लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

लोन लेने के लिए करना होगा ये काम
IIFL फाइनेंस द्वारा शुरू की गई व्हाट्सएप बिजनेस लोन MSME लोन उद्योग में अपनी तरह की पहली पहल है. बता दें कि व्हाट्सएप के जरिए लोन लेने के लिए आप इस नबंर 9019702184 पर 'Hi' भेजकर प्रोसेस शुरू कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. अगर आपके द्वारा दी गई जानकारियां आपके एप्लिकेशन फॉर्म से मैच करती हैं तो आपका लोन एप्रूव हो जाएगा. सारी प्रक्रिया पेपरलेस यानी ऑनलाइन होगी. वर्तमान में आईआईएफएल फाइनेंस अपने व्हाट्सएप लोन चैनल के माध्यम से 1 लाख Micro, small & Medium Enterprises(MSME) क्रेडिटर से पूछताछ करने में सक्षम है.

IIFL फाइनेंस कंपनी के बारे में
आईआईएफएल फाइनेंस भारत के सबसे बड़े रिटेल Non-Bank Financial Institution (NBFC) में से एक है. भारत में इसके 10 मिलियन से ज्यादा कस्टमर हैं. जिसमें से ज्यादातर बैंक से जुड़े हुए नहीं हैं. आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी मुख्य तौर पर छोटे और लघु उद्योग करने वालों को लोन देती है. इसके कई ब्रांच भी है जो ऑनलाइन मौजूद है. फाइनेंस कंपनी के बिजनेस हेड भारत अग्रवाल ने कहा कि आईआईएफएल फाइनेंस ने व्हाटसएप लोन के जरिए लोन के एप्लिकेशन और पैसे के वितरण को आसान बना दिया है. कंपनी का मैन फोकस छोटे कारोबारियों पर है.

पढ़ें : Mudra Loan : 8 साल में मुद्रा योजना के 40 करोड़ लाभार्थी, जानें क्या डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

नई दिल्ली : अब तक व्हाट्सएप का इस्तेमाल आप चैटिंग, कॉलिंग या पेमेंट के लिए करते आए हैं. लेकिन अब आप व्हाट्सएप से लोन भी ले सकते हैं. जी हां, आपने सही सुना Whatsapp Loan. हाल ही में एक कंपनी ने अपनी तरह की एक अनोखी पहल शुरू की है. India Infoline Limited (IIFL) फाइनेंस कंपनी ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का लोन व्हाट्सएप के जरिए देगी. जो कि एक बिजनेस लोन होगा और बिना किसी परेशानी के तुरंत अप्रूव हो जाएगा.

IIFL फाइनेंस से Whatsapp Loan लेने के लिए आपको बैंक जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. लोन लेने के लिए आवेदन से लेकर पैसा ट्रांसफर तक सबकुछ 100 फीसदी डिजिटल रुप से किया जाएगा. कंपनी ने भारत में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया होगा. आपको बता दें कि भारत में 450 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं. जो आईआईएफएल फाइनेंस से 24x7 एंड- टू-एंड डिजिटल लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

लोन लेने के लिए करना होगा ये काम
IIFL फाइनेंस द्वारा शुरू की गई व्हाट्सएप बिजनेस लोन MSME लोन उद्योग में अपनी तरह की पहली पहल है. बता दें कि व्हाट्सएप के जरिए लोन लेने के लिए आप इस नबंर 9019702184 पर 'Hi' भेजकर प्रोसेस शुरू कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. अगर आपके द्वारा दी गई जानकारियां आपके एप्लिकेशन फॉर्म से मैच करती हैं तो आपका लोन एप्रूव हो जाएगा. सारी प्रक्रिया पेपरलेस यानी ऑनलाइन होगी. वर्तमान में आईआईएफएल फाइनेंस अपने व्हाट्सएप लोन चैनल के माध्यम से 1 लाख Micro, small & Medium Enterprises(MSME) क्रेडिटर से पूछताछ करने में सक्षम है.

IIFL फाइनेंस कंपनी के बारे में
आईआईएफएल फाइनेंस भारत के सबसे बड़े रिटेल Non-Bank Financial Institution (NBFC) में से एक है. भारत में इसके 10 मिलियन से ज्यादा कस्टमर हैं. जिसमें से ज्यादातर बैंक से जुड़े हुए नहीं हैं. आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी मुख्य तौर पर छोटे और लघु उद्योग करने वालों को लोन देती है. इसके कई ब्रांच भी है जो ऑनलाइन मौजूद है. फाइनेंस कंपनी के बिजनेस हेड भारत अग्रवाल ने कहा कि आईआईएफएल फाइनेंस ने व्हाटसएप लोन के जरिए लोन के एप्लिकेशन और पैसे के वितरण को आसान बना दिया है. कंपनी का मैन फोकस छोटे कारोबारियों पर है.

पढ़ें : Mudra Loan : 8 साल में मुद्रा योजना के 40 करोड़ लाभार्थी, जानें क्या डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

Last Updated : May 5, 2023, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.