नई दिल्ली: हिंदुओं के लिए अक्टूबर महीना खुशी मनाने का मौका लेकर आता है, क्योंकि इस महीने से त्योहारों की शुरूआत होती है. अक्टूबर महीने में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और कई अन्य त्योहार मनाए जाएंगे. ये त्योहार बहुत महत्व रखते हैं. इन्हीं त्योहार को देखते तमाम हुए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म हर साल फेस्टिव सीजन सेल लेकर आते है. इन सेल के दौरान लोग फेस्टिवल के लिए खरीदारी करते हैं.
![Festive Season Sale](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-10-2023/19706486_pp.png)
इस सेल के दौरान कई तरह के छूट दिए जाते हैं. इस साल ये फेस्टिव सीजन सेल रविवार 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो 15 तक रहेगी. इस फेस्टिव सीजन सेल के लिस्ट में अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो और कई ऑनलाइन e-commerce शामिल हैं. ई-कॉमर्स इस फेस्टिव सीजन सेल अपनी 10th anniversary पर पहुंच रहा है, फ्लिपकार्ट और अमेज़ॅन जैसे दिग्गज अपनी सलाना मेगा सेल की तैयारी कर रहे हैं, जो 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है.
फ्लिपकार्ट अपने सलाना फेस्टिव सीजन सेल द बिग बिलियन डेज (टीबीबीडी) की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी जो 15 अक्टूबर तक चलेगी. वहीं, अमेजन का द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) 8 अक्टूबर से शुरू होगा. हालांकि, इस साल उन्हें मीशो सहित नए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म कड़ी चुनौती दे सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म का पिछले साल फेस्टिव सेल के दौरान अच्छा रिस्पॉन्स दिखा था.
![Festive Season Sale](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-10-2023/19706486_hhdf.png)
कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म एक-दूसरे को देंगे चुनौती
Tata Neu और Jio Mart ने भी ई-कॉमर्स में एंट्री कर ली है. इसके साथ ही Myntra, Nykaa और AJIO जैसे फैशन और लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर एक दूसरे को कड़ी चुनौती देगें. इन e-commerce प्लेटफार्मों के लिए, सलाना फेस्टिव सेल केवल revenue generation के लिए नहीं है. इस मौके पर प्लेटफार्म अपने ग्राहक के साथ जुड़ सकते है, जो साल भर का फायदा है.
![फेस्टिव सेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-10-2023/19706486_ee.png)
ये सेल कस्टमर को आकर्षक छूट और प्रमोशन देते हैं, जिससे उनके सलाना सेल को काफी बढ़ावा मिलता है. इन सेल के मदद से उनका गोल ब्रांड पहचान को बढ़ाना और खरीदार की प्राथमिकताओं के बारे में जानना होता है. पिछले साल के सेल के बाजार विश्लेषकों ने कहा कि इस साल खरीदारों में फिर से बढ़ोतरी होगी और सेल 20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं.
इस साल त्योहारी सीजन में e-commerce क्षेत्र के सकल trading value (जीएमवी) में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जीएमवी में 18 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, जो कि 90,000 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष के 76,000 करोड़ रुपये से अधिक है. अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भरपूर आकर्षक छूट मिलेंगे.