ETV Bharat / business

सरकार से राकेश झुनझुनवाला को हरी झंडी, अगले साल से शुरू करेंगे अकासा एयरलाइंस - आकाश एयर को भारत में परिचालन की मंजूरी

अकासा एयर को दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दूबे का समर्थन प्राप्त है. बयान में अकासा एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी- दूबे के हवाले से कहा गया है, हम नागर विमानन मंत्रालय द्वारा दिये गये समर्थन और एनओसी को लेकर बेहद खुश और आभारी हैं.

अगले साल से शुरू करेंगे आकाश एयरलाइंस
अगले साल से शुरू करेंगे आकाश एयरलाइंस
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 12:37 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्रालय ने राकेश झुनझुनवाला समर्थित नई एयरलाइन 'अकासा एयर' (akasa air) के भारत में परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है. कंपनी के एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी. होल्डिंग कंपनी, एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि नयी एयरलाइन का लक्ष्य वर्ष 2022 की गर्मियों तक परिचालन शुरू करने का है.

अकासा एयर को दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दूबे का समर्थन प्राप्त है. बयान में आकाश एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी- दूबे के हवाले से कहा गया है, हम नागर विमानन मंत्रालय द्वारा दिये गये समर्थन और एनओसी को लेकर बेहद खुश और आभारी हैं. उन्होंने कहा, हम आकाश एयर को सफलतापूर्वक शुरू करने के लिए आवश्यक सभी नियमों के अनुपालनों को लेकर नियामकीय प्राधिकरणों के साथ काम करना जारी रखेंगे. अकासा एयर के निदेशक मंडल में इंडिगो के पूर्व अध्यक्ष आदित्य घोष भी हैं.

एयरलाइन की योजना अगले चार वर्षों में लगभग 70 विमानों के परिचालन की है. एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी क्रिश्चियन शेरेर ने पिछले हफ्ते बताया था कि एयरबस एक विमान खरीद सौदे के लिए अकासा के साथ बातचीत कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में बहुत आशावादी दृष्टिकोण रखने वाले झुनझुनवाला से मुलाकात की थी.

पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला की नई उड़ान, शुरू करेंगे सस्ते किराये वाली नई एयरलाइन

मोदी ने ट्वीट किया था, अपने आप में अनोखे राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई... जीवंत, व्यावहारिक और भारत को लेकर बहुत आशावादी. आठ अक्टूबर को 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021ट में प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर, झुनझुनवाला ने ज्यादा कुछ बताए बिना कहा था कि उन्होंने अर्थव्यवस्था के बारे में बात की थी.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्रालय ने राकेश झुनझुनवाला समर्थित नई एयरलाइन 'अकासा एयर' (akasa air) के भारत में परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है. कंपनी के एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी. होल्डिंग कंपनी, एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि नयी एयरलाइन का लक्ष्य वर्ष 2022 की गर्मियों तक परिचालन शुरू करने का है.

अकासा एयर को दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दूबे का समर्थन प्राप्त है. बयान में आकाश एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी- दूबे के हवाले से कहा गया है, हम नागर विमानन मंत्रालय द्वारा दिये गये समर्थन और एनओसी को लेकर बेहद खुश और आभारी हैं. उन्होंने कहा, हम आकाश एयर को सफलतापूर्वक शुरू करने के लिए आवश्यक सभी नियमों के अनुपालनों को लेकर नियामकीय प्राधिकरणों के साथ काम करना जारी रखेंगे. अकासा एयर के निदेशक मंडल में इंडिगो के पूर्व अध्यक्ष आदित्य घोष भी हैं.

एयरलाइन की योजना अगले चार वर्षों में लगभग 70 विमानों के परिचालन की है. एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी क्रिश्चियन शेरेर ने पिछले हफ्ते बताया था कि एयरबस एक विमान खरीद सौदे के लिए अकासा के साथ बातचीत कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में बहुत आशावादी दृष्टिकोण रखने वाले झुनझुनवाला से मुलाकात की थी.

पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला की नई उड़ान, शुरू करेंगे सस्ते किराये वाली नई एयरलाइन

मोदी ने ट्वीट किया था, अपने आप में अनोखे राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई... जीवंत, व्यावहारिक और भारत को लेकर बहुत आशावादी. आठ अक्टूबर को 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021ट में प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर, झुनझुनवाला ने ज्यादा कुछ बताए बिना कहा था कि उन्होंने अर्थव्यवस्था के बारे में बात की थी.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Oct 24, 2021, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.