ETV Bharat / business

फ्यूचर कंजूमर की कुल बिक्री में रिलायंस रिटेल की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत तक पहुंची - Reliance Industries Limited

रिलायंस रिटेल की फ्यूचर कंजूमर कंपनी इस बार वर्ष 2021 में ₹319.52 करोड़ खरीद के साथ सबसे ऊपर है और इसी के साथ रिलायंस रिटेल फ्यूचर कंज्यूमर की दूसरी सबसे बड़ी ग्राहक कंपनी बन गई है.

रिलायंस रिटेल फ्यूचर कंजूमर कंपनी
रिलायंस रिटेल फ्यूचर कंजूमर कंपनी
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 8:23 PM IST

नई दिल्ली : किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर के वित्त वर्ष 2020-21 की कुल बिक्री में रिलायंस रिटेल का योगदान एक चौथाई से अधिक का तक पहुंच गया है. रिलायंस रिटेल फ्यूचर कंज्यूमर की दूसरी सबसे बड़ी ग्राहक कंपनी बन गई है.

कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बीते वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर कंजूमर लि. (एफसीएल) से ₹157.54 करोड़ का माल ख़रीदा, जो एफसीएल की कुल ₹586.15 करोड़ की बिक्री का 26.8 प्रतिशत है.

पिछले वर्ष 29 अगस्त को हुए ₹24,713 करोड़ के समझौते के अनुसार फ्यूचर ग्रुप की 19 समूह कंपनियों में से एक एफसीएल भी है जिसे फ्यूचर एंटरप्राइजेज के साथ विलय के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) को स्थांतरित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार : कपड़ा क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मिली मंजूरी

फ्यूचर समूह की खुदरा इकाई फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए ₹319.52 करोड़ की खरीद के साथ सूची में सबसे ऊपर है. हालांकि एक साल पहले एफआरएल द्वारा की गई ₹2,631.58 करोड़ की खरीद की तुलना में यह रकम हालांकि 87.9 फीसदी कम थी.

शीर्ष ग्राहकों की सूची में केवल एफआरएल और रिलायंस रिटेल लि. है.जिनकी एफसीएल की आय में एक साथ ₹477.06 करोड़ की हिस्सेदारी है.वित्त वर्ष 2020-21 में उत्पादों की बिक्री से एफसीएल का राजस्व ₹586.15 करोड़ था. इसमें दोनों कंपनियों ने कुल बिक्री में लगभग 81.3 प्रतिशत का योगदान दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर के वित्त वर्ष 2020-21 की कुल बिक्री में रिलायंस रिटेल का योगदान एक चौथाई से अधिक का तक पहुंच गया है. रिलायंस रिटेल फ्यूचर कंज्यूमर की दूसरी सबसे बड़ी ग्राहक कंपनी बन गई है.

कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बीते वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर कंजूमर लि. (एफसीएल) से ₹157.54 करोड़ का माल ख़रीदा, जो एफसीएल की कुल ₹586.15 करोड़ की बिक्री का 26.8 प्रतिशत है.

पिछले वर्ष 29 अगस्त को हुए ₹24,713 करोड़ के समझौते के अनुसार फ्यूचर ग्रुप की 19 समूह कंपनियों में से एक एफसीएल भी है जिसे फ्यूचर एंटरप्राइजेज के साथ विलय के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) को स्थांतरित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार : कपड़ा क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मिली मंजूरी

फ्यूचर समूह की खुदरा इकाई फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए ₹319.52 करोड़ की खरीद के साथ सूची में सबसे ऊपर है. हालांकि एक साल पहले एफआरएल द्वारा की गई ₹2,631.58 करोड़ की खरीद की तुलना में यह रकम हालांकि 87.9 फीसदी कम थी.

शीर्ष ग्राहकों की सूची में केवल एफआरएल और रिलायंस रिटेल लि. है.जिनकी एफसीएल की आय में एक साथ ₹477.06 करोड़ की हिस्सेदारी है.वित्त वर्ष 2020-21 में उत्पादों की बिक्री से एफसीएल का राजस्व ₹586.15 करोड़ था. इसमें दोनों कंपनियों ने कुल बिक्री में लगभग 81.3 प्रतिशत का योगदान दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.