संत कबीर नगर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं 24 घंटे में जिले में 33 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
जिले में पिछले 24 घंटे में 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. पॉजिटिव मिले सभी लोग मुंबई से लौटे थे. अब तक जिले में कुल 115 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 47 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 68 अभी एक्टिव केस हैं.
वहीं अब तक जिले में कोरोना से छह लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 41 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद गांवों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही संपर्क में आए हुए लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए गोरखपुर भेजा गया है.