मैनपुरी: थाना कोतवाली क्षेत्र में पावर हाउस रोड पर टिन्नी भारद्वाज के मकान में फिरोजाबाद निवासी सोनू किराए पर रहता था. वह बिजली विभाग के घरेलू मीटर लगाने का कार्य ठेके पर करता था. बीती देर रात किसी बात को लेकर सोनू और मकान मालिक में झगड़ा हो गया. इसके बाद मकान मालिक सोनू को बंधक बनाकर पीटने लगा. उसने सरिया और पाइप से सोनू पर तब तक वार किये जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. हत्या के बाद से वह फरार हो गया.
मृतक की मां के अनुसार-
- मृतक की मां सुधा ने बताया कि बेटे से देर रात 11:00 बजे के समय बात हुई थी.
- उसने झगड़े संबंधी कोई बात नहीं बताई थी.
- सुबह हमें नीरज बिजली ठेकेदार ने बताया कि आपका लड़का जीने से गिर गया है.
- आप मैनपुरी आ जाए. मैनपुरी आकर हमें जानकारी मिली कि मेरे बेटे को पीट-पीटकर मार डाला है.
पावर हाउस रोड पर टिन्नी भारद्वाज के मकान में सोनू किराए पर रहता था. देर रात इसके साथ मारपीट की गई. मारपीट के दौरान इसके चोटें आईं. इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई है. टिन्नी भारद्वाज सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
अभय नारायण राय, सीओ, मैनपुरी.