ETV Bharat / briefs

मिर्जापुर: पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं के लिए शिक्षा और विकास का मुद्दा अहम - मतदान करने को लेकर युवाओं में उत्साह

मिर्जापुर में 18263 युवा पहली बार वोट करेंगे. इन नये वोटरों के लिए शिक्षा, विकास और बेरोजगारी के मुद्दे अहम हैं. इसको ध्यान में रखते हुए ये युवा मतदाता अपना मतदान करेंगे. जिले की लोकसभा सीट पर मतदान अंतिम चरण में यानी 19 मई को होना है.

पहली बार करेंगे युवा मतदान
author img

By

Published : May 14, 2019, 4:36 PM IST

मिर्जापुर: लोकसभा चुवान का उत्साह युवाओं में भी देखने को मिल रहा है. मिर्जापुर जिले में 18263 युवा पहली बार वोट करेंगे. शिक्षा-विकास और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए युवा उसी उम्मीदवार को चुनेंगे जो जनपद में विकास कर सके. अंतिम चरण के चुनाव 19 मई को हैं और अब ऐसे में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इन्हीं के हाथों में हैं.

युवा करेंगे पहली बार वोट

मतदान करने को लेकर युवाओं में उत्साह

  • लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं में देखने को मिला खासा उत्साह
  • मिर्जापुर में 18263 युवा करेंगे पहली बार वोट
  • शिक्षा और विकास को ध्यान में रखते हुए देंगे अपना वोट
  • देश का विकास और बेरोजगारी की समस्या नई सरकार से हल होने की उम्मीद
  • 7वें चरण का चुनाव 19 मई को हैं
  • केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी लड़ रही हैं मिर्जापुर सीट से चुनावट

मिर्जापुर: लोकसभा चुवान का उत्साह युवाओं में भी देखने को मिल रहा है. मिर्जापुर जिले में 18263 युवा पहली बार वोट करेंगे. शिक्षा-विकास और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए युवा उसी उम्मीदवार को चुनेंगे जो जनपद में विकास कर सके. अंतिम चरण के चुनाव 19 मई को हैं और अब ऐसे में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इन्हीं के हाथों में हैं.

युवा करेंगे पहली बार वोट

मतदान करने को लेकर युवाओं में उत्साह

  • लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं में देखने को मिला खासा उत्साह
  • मिर्जापुर में 18263 युवा करेंगे पहली बार वोट
  • शिक्षा और विकास को ध्यान में रखते हुए देंगे अपना वोट
  • देश का विकास और बेरोजगारी की समस्या नई सरकार से हल होने की उम्मीद
  • 7वें चरण का चुनाव 19 मई को हैं
  • केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी लड़ रही हैं मिर्जापुर सीट से चुनावट
Intro:मिर्जापुर में 18263 युवा करेंगे पहली बार वोट यहां की युवा शिक्षा विकास बेरोजगारी पर करेंगे वोट पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं में है उत्साह यहां के युवा उन्हीं को चुनेंगे जो जनपद का करेगा विकास। अंतिम चरण 19 मई को यही युवा करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।


Body:लोकसभा चुनाव में 6 चरण का मतदान हो चुका है अंतिम चरण यानी सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा देश के सबसे महत्वपूर्ण और हॉट सीट कहे जाने वाले वाराणसी संसदीय सीट प्रधानमंत्री के बगल वाले जनपद मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का भी प्रतिष्ठा दांव पर है एक बार फिर मिर्जापुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

मिर्जापुर में पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं से ईटीवी भारत ने बात की तो सभी युवा वोटरों का कहना था कि मैं पहली बार वोट देने जा रहा हूं मुझे बहुत खुशी है मैं बहुत उत्साह में हूं मैं पहली बार वोट देने जा रहा हूं मैं उन्हीं को वोट करूंगा जो देश विकास शिक्षा की बात करें साथ ही प्रदेश के साथ जनपद का भी नाम हो साथ ही स्टूडेंट चाहते हैं की शिक्षा बेरोजगारी दूर करेगा उन्हीं को हम वोट करेंगे जो विकास करेगा इसी मुद्दे पर हम पहली बार अपना मत देंगे।


Conclusion:हम आपको बता दें मिर्जापुर जनपद में कुल 1842402 वोटर हैं जिसमें 971042 पुरुष मतदाता है 871360 महिला मतदाता है जिला निर्वाचन विभाग के प्रयास से इस बार 49146 वोटर बढ़े हैं जिसमें महिला 26553 पुरुष 22 593 मतदाता बढ़े हैं। पहली बार 18263 मतदाता वोट करने जा रहे हैं 2019 के लोकसभा में। इन मतदाताओं में बहुत खुशी है और उत्साह है हम पहली बार वोट देने जा रहे हैं विकास पर वोट करेंगे।यहां पर भारतीय जनता पार्टी अपना दल (एस) गठबंधन से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल प्रत्याशी है और सपा बसपा गठबंधन से रामचरित्र निषाद तो वहीं कांग्रेस से ललितेश पति त्रिपाठी अपना किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं यही युवा वोटर इन प्रत्याशियों का 19 मई को भाग्य का फैसला करेंगे।

Bite-राज कुमार-युवा
Bite-राहुल-युवा
Bite-प्रभुनारायण-युवा

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.