मिर्जापुर: लोकसभा चुवान का उत्साह युवाओं में भी देखने को मिल रहा है. मिर्जापुर जिले में 18263 युवा पहली बार वोट करेंगे. शिक्षा-विकास और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए युवा उसी उम्मीदवार को चुनेंगे जो जनपद में विकास कर सके. अंतिम चरण के चुनाव 19 मई को हैं और अब ऐसे में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इन्हीं के हाथों में हैं.
मतदान करने को लेकर युवाओं में उत्साह
- लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं में देखने को मिला खासा उत्साह
- मिर्जापुर में 18263 युवा करेंगे पहली बार वोट
- शिक्षा और विकास को ध्यान में रखते हुए देंगे अपना वोट
- देश का विकास और बेरोजगारी की समस्या नई सरकार से हल होने की उम्मीद
- 7वें चरण का चुनाव 19 मई को हैं
- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी लड़ रही हैं मिर्जापुर सीट से चुनावट