शामली: जनपद में एक दसवीं कक्षा का छात्र यमुना नदी में डूब गया. करीब 18 घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला. मृतक के परिजनों ने छात्र के तीन साथियों पर पानी में डुबोकर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- पानीपत की हरीश सिंह कॉलोनी में रहने वाले राकेश बंसल का बेटा प्रवीण बंसल अपने तीन साथियों के साथ कैराना स्थित यमुना नदी पर नहाने आया था.
- नहाते समय चारों दोस्त गहरे पानी में डूबने लगे.
- मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तीन लड़कों को बचा लिया, जबकि प्रवीण का कोई सुराग नहीं लगा.
- अधिकारियों ने यमुना नदी में उसकी खोज कराई. करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद दो किलोमीटर आगे से गोताखोरों ने प्रवीण का शव बरामद कर लिया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
- परिजनों का आरोप है कि प्रवीण को उसके दोस्तों ने फोन कर बुलाया था, और पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी.
- आक्रोशित परिजनों ने देर तक शव न मिलने पर रात में यमुना ब्रिज पर जाम भी लगाया.
- पुलिस ने मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.