मथुरा: जिले में हाईवे थाना क्षेत्र स्थित जय गुरुदेव मंदिर के पीछे एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक युवक से जा टकराई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांंच कर रही है.
फरह थाना क्षेत्र के बेरीगढ़ी गांव निवासी 38 वर्षीय मुनीम बाइक से अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उसके दो दोस्त सूरज और मुकेश मिल गए. इसके बाद वह रास्ते में ही खड़े होकर उनसे बात करने लगा. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर मुनीम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मथुरा: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत - मथुरा में सड़क दुर्घटना
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
मथुरा: जिले में हाईवे थाना क्षेत्र स्थित जय गुरुदेव मंदिर के पीछे एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक युवक से जा टकराई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांंच कर रही है.
फरह थाना क्षेत्र के बेरीगढ़ी गांव निवासी 38 वर्षीय मुनीम बाइक से अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उसके दो दोस्त सूरज और मुकेश मिल गए. इसके बाद वह रास्ते में ही खड़े होकर उनसे बात करने लगा. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर मुनीम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.