ETV Bharat / briefs

महराजगंज: मास्क न लगाने पर पुलिस ने काटा चालान, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - महराजगंज ताजा खबर

यूपी के महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि मास्क न लगाने पर पुलिस ने मृतक को बीच चौराहे पर प्रताड़ित किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:35 PM IST

महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मुजुरी में एक युवक ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मास्क न लगाने पर मुजुरी चौराहे पर पुलिस ने युवक के खिलाफ 151 में चालान किया था और उसके बाइक को सीज किया था.

मुजुरी गांव के 27 वर्षीय दाताराम पुत्र रामप्रीत 31 मई को मुजुरी कस्बे में किसी काम से जा रहा था. मुजुरी नहर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने दाताराम को रोका और मास्क न होने पर 151 में चालान कर दिया. गाड़ी का पेपर न मिलने पर बाइक को सीज कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों से दाताराम की कहा सुनी हुई. जमानत मिलने के बाद युवक घर आया. इसके बाद उसने बीती रात अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें-महराजगंज: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला रोजगार, भुखमरी से जूझ रहा परिवार

मृतक के परिजन इस आत्महत्या को पुलिसिया उत्पीड़न बता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की पत्नी से कहा सुनी हुई थी और वह नशे का आदि था. जिस दिन उसे पुलिस ने पकड़ा था उस दौरान वह शराब के नशे में था. चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों से उलझ गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गयी थी.

इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मुजुरी में एक युवक ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मास्क न लगाने पर मुजुरी चौराहे पर पुलिस ने युवक के खिलाफ 151 में चालान किया था और उसके बाइक को सीज किया था.

मुजुरी गांव के 27 वर्षीय दाताराम पुत्र रामप्रीत 31 मई को मुजुरी कस्बे में किसी काम से जा रहा था. मुजुरी नहर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने दाताराम को रोका और मास्क न होने पर 151 में चालान कर दिया. गाड़ी का पेपर न मिलने पर बाइक को सीज कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों से दाताराम की कहा सुनी हुई. जमानत मिलने के बाद युवक घर आया. इसके बाद उसने बीती रात अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें-महराजगंज: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला रोजगार, भुखमरी से जूझ रहा परिवार

मृतक के परिजन इस आत्महत्या को पुलिसिया उत्पीड़न बता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की पत्नी से कहा सुनी हुई थी और वह नशे का आदि था. जिस दिन उसे पुलिस ने पकड़ा था उस दौरान वह शराब के नशे में था. चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों से उलझ गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गयी थी.

इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.