ETV Bharat / briefs

कोरोना का सैंपल ले रही टीम के साथ युवकों ने की अभद्रता - रायबरेली टीम के ऊपर हमला

रायबरेली में कोरोना का सैंपल ले रही टीम के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता की. साथ ही उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की. इसके बाद टीम ने काम बंद करके नारेबाजी शुरू कर दी.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 22, 2021, 8:11 PM IST

रायबरेली: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट में सैंपल ले रही टीम के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता की. साथ ही उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की. इससे नाराज होकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काम बंद कर दिया और अधिकारियों के आने के बाद ही काम शुरू करने की बात कही. मामले की जानकारी मिलते ही सीएमओ खुद मौके पर पहुंचे और टीम के सदस्यों को सुरक्षा का भरोसा दिया. इसके बाद टीम ने काम शुरू किया.

यह भी पढ़ें: युवकों की बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, चली गोली

लोगों ने की मारपीट की कोशिश

शहर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम लोगों के सैंपल ले रही थी. इसी बीच दो युवक बाइक से वहां पहुंचे. जब टीम ने उनसे सैम्पल देने की बात कही तो वे इसके लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने अपने एक और साथी को बुला लिया. फिर तीनों युवक टीम के साथ गाली-गलौज करने लगे और मारपीट पर उतर आए. इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर पूरा वाक्या देखते रहे. युवक इसके बाद वहां से चलते बने. इससे नाराज होकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काम ठप कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी.

टीम ने काम किया ठप

मामले की सूचना मिलते ही जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और टीम को समझाने में जुट गए, लेकिन टीम के सदस्यों ने कहा कि जब तक उनको सुरक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक काम नहीं किया जाएगा. सीएमओ ने उनको सुरक्षा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद टीम ने फिर से काम करना शुरू किया.

रायबरेली: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट में सैंपल ले रही टीम के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता की. साथ ही उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की. इससे नाराज होकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काम बंद कर दिया और अधिकारियों के आने के बाद ही काम शुरू करने की बात कही. मामले की जानकारी मिलते ही सीएमओ खुद मौके पर पहुंचे और टीम के सदस्यों को सुरक्षा का भरोसा दिया. इसके बाद टीम ने काम शुरू किया.

यह भी पढ़ें: युवकों की बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, चली गोली

लोगों ने की मारपीट की कोशिश

शहर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम लोगों के सैंपल ले रही थी. इसी बीच दो युवक बाइक से वहां पहुंचे. जब टीम ने उनसे सैम्पल देने की बात कही तो वे इसके लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने अपने एक और साथी को बुला लिया. फिर तीनों युवक टीम के साथ गाली-गलौज करने लगे और मारपीट पर उतर आए. इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर पूरा वाक्या देखते रहे. युवक इसके बाद वहां से चलते बने. इससे नाराज होकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काम ठप कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी.

टीम ने काम किया ठप

मामले की सूचना मिलते ही जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और टीम को समझाने में जुट गए, लेकिन टीम के सदस्यों ने कहा कि जब तक उनको सुरक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक काम नहीं किया जाएगा. सीएमओ ने उनको सुरक्षा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद टीम ने फिर से काम करना शुरू किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.