अयोध्या: जिले बीकापुर थाना क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बता दें कि शव घर में छत के कुंडे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
युवक ने की आत्महत्या
घटना जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र स्थित फुलवरिया गांव की है. स्थानीय लोगों की माने तो युवक पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. बताया जा रहा है कि यह तनाव पारिवारिक कलह के कारण था. जब परिवार के लोग घर से बाहर थे तो युवक ने अपनी शर्ट को फांसी का फंदा बनाया और छत के कुंडे से लटक गया. परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 34 नए कोरोना मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6758
वहीं पुलिस के मुताबिक अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है. क्षेत्राधिकारी बीकापुर कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि युवक ने अपनी शर्ट से फांसी का फंदा बनाया था. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.