हाथरस: मामला कोतवाली इलाके के सीएल क्षेत्र का है, जहां पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
- मूल रूप से कस्बा सादाबाद की कूपा गली के रहने वाले हरिओम की करीब चार साल पहले लव मैरिज हुई थी.
- शादी के बाद से वह हाथरस के सीएल क्षेत्र में रहने लगा था.
- शादी के कुछ समय बाद से उन दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था और दोनों के बीच झगड़ा भी होने लगा था.
- हरिओम के भाई गोपाल ने बताया कि गुरुवार की रात 11:30 बजे उसके भाई की पत्नी का फोन आया था.
- फोन पर पत्नी ने बताया कि हरिओम की तबीयत खराब है और कुछ समय बाद ही उसकी मौत की खबर आ गई.
- पूछताछ में गोपाल ने बताया कि मियां बीवी के बीच झगड़ा हुआ था.
- उसने शंका जाहिर की है कि उसकी पत्नी ने ही उसकी हत्या की है.
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक युवक ने फांसी लगा ली है. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी से झगड़े का विषय बताया गया था. परिजनों ने लिख कर दिया है कि उसने झगड़े की वजह से सुसाइड किया है.अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.