ETV Bharat / briefs

लखनऊ: लोगों को अपना मुरीद बना रही चौक स्थित ठंडाई की दुकान

नवाबों की नगरी लखनऊ में चौक स्थित ठंडाई की दुकान लोगों को अपना मुरीद बना रही है. शहर में आने वाले पर्यटकों को ये ठंडाई बेहद रास आ रही है.

चौक स्थित ठंडाई की दुकान.
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 2:08 PM IST

लखनऊ: नवाबों का शहर लखनऊ जहां अपने नवाबियत के लिए जाना जाता है. तो वहीं शहर के चौक में स्थित एक ठंडई की दुकान ऐसी भी है जो यहां के लोगों को अपना मुरीद बना रही है.

चौक स्थित ठंडाई की दुकान.

चौक में स्थित राजा ठंडाई की दुकान न सिर्फ लखनऊ की आम जनता को अपना मुरीद बनाए हुए है, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों और सियासत के दिग्गजों को भी अपनी ओर खींच लाती है. चौक में 1937 में राजा ठंडाई की नींव रखी गई. इस ठंडाई का स्वाद सियासत के दिग्गज इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी भी ले चुके हैं. वहीं बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी यहां की ठंडाई का स्वाद बेहद पसंद है.

कहा जाता है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को यह ठंडाई इतनी पसंद थी कि विशेष रूप से यह ठंडाई उनके लिए लखनऊ से दिल्ली भेजी जाती थी.

जो लोग यहां ठंडाई पीने आते हैं उनका कहना है कि कई सालों से वह इसी दुकान की ठंडाई पी रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें कभी भी स्वाद में कोई परिवर्तन नजर नहीं आया है.

लखनऊ: नवाबों का शहर लखनऊ जहां अपने नवाबियत के लिए जाना जाता है. तो वहीं शहर के चौक में स्थित एक ठंडई की दुकान ऐसी भी है जो यहां के लोगों को अपना मुरीद बना रही है.

चौक स्थित ठंडाई की दुकान.

चौक में स्थित राजा ठंडाई की दुकान न सिर्फ लखनऊ की आम जनता को अपना मुरीद बनाए हुए है, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों और सियासत के दिग्गजों को भी अपनी ओर खींच लाती है. चौक में 1937 में राजा ठंडाई की नींव रखी गई. इस ठंडाई का स्वाद सियासत के दिग्गज इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी भी ले चुके हैं. वहीं बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी यहां की ठंडाई का स्वाद बेहद पसंद है.

कहा जाता है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को यह ठंडाई इतनी पसंद थी कि विशेष रूप से यह ठंडाई उनके लिए लखनऊ से दिल्ली भेजी जाती थी.

जो लोग यहां ठंडाई पीने आते हैं उनका कहना है कि कई सालों से वह इसी दुकान की ठंडाई पी रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें कभी भी स्वाद में कोई परिवर्तन नजर नहीं आया है.

Intro:Note- Launching plan story (Lucknow_Yogesh Mishra)


राजधानी लखनऊ के चौक में एक ठंडाई की दुकान ऐसी भी है जिस के मुरीद ना केवल पर्यटक हैं लखनऊ की आम जनता है बल्कि सियासत के दिग्गज भी रहे हैं।


Body:तहजीब और नजाकत के शहर लखनऊ के चौक में 1937 में राजा ठंडाई की नींव रखी गई जिसके जायके ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। इस ठंडाई का स्वाद चखने लखनऊ की आम जनता ही नहीं इंदिरा गांधी अटल बिहारी वाजपेई लालजी टंडन अखिलेश यादव जैसे राजनीति के दिग्गज भी आया करते हैं।

लोगों का कहना है कि इस दुकान में जो ठंडाई उन्हें मिलती है वह कहीं और नहीं मिलती जिसके चलते वह जब भी लखनऊ आते हैं तो राजा ठंडाई की दुकान आकर अपने जायके का आनंद जरूर लेते हैं।

कहा जाता है कि भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई को यह ठंडाई इतनी पसंद थी कि विशेष रूप से यह ठंडाई उनके लिए लखनऊ से दिल्ली भेजी जाती थी।

जो लोग यहां ठंडाई पीने आते हैं उनका कहना है कि कई सालों से वह इसी दुकान की ठंडाई पी रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें कभी भी स्वाद में कोई परिवर्तन नजर नहीं आया।

बाइट- आशीष त्रिपाठी (दुकान मालिक)
बाइट-
बाइट-
बाइट-
पीटीसी योगेश मिश्रा


Conclusion:पुराने लखनऊ के चौक में स्थित राजा ठंडाई ने ऐसा जादू चलाया कि जो भी इस ठंडाई को एक बार पीता है वह लखनऊ आकर दोबारा से इस ठंडाई को पिए बिना रह नहीं पाता।

योगेश मिश्रा लखनऊ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.