रामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन के प्रभारी ने सपा सांसद आजम खान की तारीफ की है. योगी संगठन के तीन मंडल के सम्भाग प्रभारी ने लाइट की समस्या को लेकर आजम खान की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आजम खान के समय में 1 घंटे में लाइट आ जाती थी, आज 12-12 घंटे में लाइट नहीं आती है. इसके अलावा गोकशी को लेकर भी उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मिलीभगत से ही गोकशी हो रही है. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया है.
यह भी पढ़ें: प्रधानी उपचुनाव में धांधली का आरोप, प्रत्याशी ने दी आत्महत्या की धमकी
जमकर की गई नारेबाजी
जनपद रामपुर में बुधवार जिला कलेक्ट्रेट में विश्व हिंदू महासंघ भारत के कई दर्जन लोग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह संगठन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. वह इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बुधवार को हस्तिनापुर के संभाग प्रभारी संजय गुप्ता जो अपने कई दर्जन कार्यकर्ताओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने जनपद में हो रही गोकशी धर्म परिवर्तन और बिजली कटौती को लेकर जमकर नारेबाजी की.
हिंदूओं का हो रहा है उत्पीड़न
विश्व हिंदू महासंघ भारत के हस्तिनापुर संभाग प्रभारी संजय गुप्ता ने कहा कि पूरे जिले के अंदर गोकशी हो रही है, हिंदूओं का उत्पीड़न हो रहा है. हिंदू पलायन को मजबूर हैं. खुलेआम हिंदुओं को मुसलमान बनाया जा रहा है. बिजली कटौती का यह आलम है कि पूरे 24 घंटे में 10 घंटे बिजली नहीं आती है. फैक्ट्रियों को बिजली दी जा रही है. किसी भी ऑफिस में जाओ बिना पैसे लिए कोई काम नहीं हो रहा है. इस तरह से अधिकारी लोग हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि धूमिल कर रहे हैं. जिले में जो गोकशी चल रही है, यह बिना प्रशासन की मर्जी के नहीं चल सकती. पुलिस सब जानती है. जब बवाल कटता है, तो पुलिस एक्शन में आती है. मेरा यह कहना है कि बवाल काटने से पहले ही पुलिस एक्शन में क्यों नहीं आती.