ETV Bharat / briefs

दैवीय आपदा में 17 लोगों की मौत पर सीएम योगी ने जताया शोक - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने विभिन्न जिलों में दैवीय आपदा की घटनाओं में 17 लोगों की मौत पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने समस्त जिलाधिकारियों को पीड़ित परिवारों की मदद के निर्देश भी दिए हैं.

सीएम योगी.
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 10:59 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में दैवीय आपदा की घटनाओं में 17 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने समस्त जिलाधिकारियों को पीड़ित परिवारों की मदद के निर्देश दिए हैं.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि:

  • मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित जिलों के जिलाधिकारियों को मृतकों के आश्रितों को तत्काल अनुमन्य राहत धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
  • उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा में दिवंगत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित की जाए.
  • दैवीय आपदा की घटनाओं में 19 लोग घायल भी हुए है.
  • मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के उपचार के लिए समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश भी दिए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि जिलों से मिली जानकारी के अनुसार हरदोई में तीन लोगों की मृत्यु, अमेठी, सीतापुर, बलरामपुर, गाजीपुर और जालौन में दो-दो और फतेहपुर, उन्नाव, बदायूं और गोण्डा में एक -एक लोगों की मृत्यु हुई है. दैवीय आपदा से हरदोई में 11, जालौन में तीन, सीतापुर में दो और अमेठी, मुरादाबाद और बदायूं में एक-एक लोग घायल हुए हैं. इसी प्रकार हरदोई में पशुहानि की संख्या छह तथा अयोध्या में चार है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में दैवीय आपदा की घटनाओं में 17 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने समस्त जिलाधिकारियों को पीड़ित परिवारों की मदद के निर्देश दिए हैं.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि:

  • मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित जिलों के जिलाधिकारियों को मृतकों के आश्रितों को तत्काल अनुमन्य राहत धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
  • उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा में दिवंगत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित की जाए.
  • दैवीय आपदा की घटनाओं में 19 लोग घायल भी हुए है.
  • मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के उपचार के लिए समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश भी दिए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि जिलों से मिली जानकारी के अनुसार हरदोई में तीन लोगों की मृत्यु, अमेठी, सीतापुर, बलरामपुर, गाजीपुर और जालौन में दो-दो और फतेहपुर, उन्नाव, बदायूं और गोण्डा में एक -एक लोगों की मृत्यु हुई है. दैवीय आपदा से हरदोई में 11, जालौन में तीन, सीतापुर में दो और अमेठी, मुरादाबाद और बदायूं में एक-एक लोग घायल हुए हैं. इसी प्रकार हरदोई में पशुहानि की संख्या छह तथा अयोध्या में चार है.

Intro:लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में दैवीय आपदा की घटनाओं में 17 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री ने समस्त जिलाधिकारियों को पीड़ित परिवारों की मदद के निर्देश दिए हैं।


Body:यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित जिलों के जिलाधिकारियों को मृतकों के आश्रितों को तत्काल अनुमन्य राहत धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा में दिवंगत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित की जाए। दैवीय आपदा की घटनाओं में 19 लोग घायल भी हुए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के उपचार के लिए समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित व्यक्तियों के साथ है और उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी। 

प्रवक्ता ने बताया कि जिलों से मिली जानकारी के अनुसार हरदोई में तीन लोगों की मृत्यु, अमेठी, सीतापुर, बलरामपुर, गाजीपुर और जालौन में दो-दो तथा फतेहपुर, उन्नाव, बदायूं और गोण्डा में एक -एक लोगों की मृत्यु हुई है। दैवीय आपदा से हरदोई में 11, जालौन में तीन, सीतापुर में दो तथा अमेठी, मुरादाबाद और बदायूं में एक-एक लोग घायल हुए हैं। इसी प्रकार हरदोई में पशुहानि की संख्या छह तथा अयोध्या में चार है। महोबा में चार तथा सुलतानपुर, अमेठी व सीतापुर में एक-एक। कुल सात मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।  





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.