ETV Bharat / briefs

योग के जरिए कोरोना संक्रमित मरीजों को निरोग करने की कोशिश - वाराणसी कोरोना अस्पताल

वाराणसी में सर सुंदरलाल चिकित्सालय के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर और ट्रॉमा सेंटर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों को योग करवाया जा रहा है. ऐसा करने से मरीजों को राहत मिलेगी.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 12, 2021, 4:29 PM IST

वाराणसी: जिले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर और ट्रॉमा सेंटर के कोविड-19 में भर्ती संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इसी दौरान उन्हें वहां पर योग भी कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: रूक नहीं रही प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी, डीएम ने जारी किया नोटिस




पीपीई किट पहनकर कर रहे योगा

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय स्थित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक एवं ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कोविड मरीजों को प्राणायाम आदि कराया जा रहा है, जिससे मरीजों को श्वास संबंधी दिक्कतें न हों. मरीज भी इसका पूरा लाभ ले रहे हैं. फिजियोथेरेपिस्ट पीपीई किट पहनकर वार्डों में जाकर लोगों को प्राणायाम और हल्की-हल्की थेरेपी बता रहे हैं, जिससे वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कैसे ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाया जा सकता है. हर वार्ड में जाकर लगभग 45 मिनट तक इस प्रकार की थेरेपी रोज कराई जा रही है.


अस्पताल की छवि हो रही थी धूमिल

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कोविड-19 L 3 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लगातार संक्रमित मरीजों के साथ लापरवाही की जा रही थी. इससे विश्वविद्यालय सहित अस्पताल की छवि धूमिल हो रही थी. जिलाधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत स्वास्थ्य मंत्रालय से की थी, जिसके बाद बीएचयूएमएस और ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज ने इस्तीफा दे दिया. ट्रॉमा सेन्टर कोविड फैसिलिटी के समन्वयक डॉ. शशि मिश्रा ने बताया कि योग थेरेपिस्ट मरीजों को उनकी स्थिति के अनुरूप प्राणायाम और अन्य श्वास संबंधी व्यायाम कराते हैं, ताकि उन्हें श्वास संबंधी दिक्कतों से आराम मिल सके.

वाराणसी: जिले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर और ट्रॉमा सेंटर के कोविड-19 में भर्ती संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इसी दौरान उन्हें वहां पर योग भी कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: रूक नहीं रही प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी, डीएम ने जारी किया नोटिस




पीपीई किट पहनकर कर रहे योगा

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय स्थित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक एवं ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कोविड मरीजों को प्राणायाम आदि कराया जा रहा है, जिससे मरीजों को श्वास संबंधी दिक्कतें न हों. मरीज भी इसका पूरा लाभ ले रहे हैं. फिजियोथेरेपिस्ट पीपीई किट पहनकर वार्डों में जाकर लोगों को प्राणायाम और हल्की-हल्की थेरेपी बता रहे हैं, जिससे वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कैसे ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाया जा सकता है. हर वार्ड में जाकर लगभग 45 मिनट तक इस प्रकार की थेरेपी रोज कराई जा रही है.


अस्पताल की छवि हो रही थी धूमिल

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कोविड-19 L 3 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लगातार संक्रमित मरीजों के साथ लापरवाही की जा रही थी. इससे विश्वविद्यालय सहित अस्पताल की छवि धूमिल हो रही थी. जिलाधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत स्वास्थ्य मंत्रालय से की थी, जिसके बाद बीएचयूएमएस और ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज ने इस्तीफा दे दिया. ट्रॉमा सेन्टर कोविड फैसिलिटी के समन्वयक डॉ. शशि मिश्रा ने बताया कि योग थेरेपिस्ट मरीजों को उनकी स्थिति के अनुरूप प्राणायाम और अन्य श्वास संबंधी व्यायाम कराते हैं, ताकि उन्हें श्वास संबंधी दिक्कतों से आराम मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.