प्रयागराज : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच रविवार 30 जून को रोचक मुकाबला होने वाला है. मैच के पहले प्रयागराज में भी क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह दिखाई दिया. लोगों ने 108 आहुतियां देकर भगवान से प्रार्थना की. क्रिकेट प्रेमियों की इच्छा है कि टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करे. टीम इंडिया की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने पूजा पाठ के साथ हवन किया ताकि टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो सके.
- हाथो में भारत का झंडा और खिलाड़ियों का बैनर पोस्टर लिए क्रिकेट प्रेमियों ने भारत -इंग्लैंड के मैच में भारत की जीत के लिए हवन पूजन किया.
- क्रिकेट प्रेमियों ने इंग्लैंड पर भारत की जीत के लिए युवाओं ने यज्ञ कर आहुतियां दीं.
- क्रिकेट प्रेमियों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाये.
- सुबह से ही क्रिकेट प्रेमी भगवान को मनाने में लगे रहे.
- पिछले 2 मैचों में बैट्समैन कुछ खास नहीं कर सके थे.
- क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि उन्होंने भोले शंकर को 108 आहुतियां देकर इंडिया टीम की जीत की कामना की है.