देवरिया: रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर ब्लड डोनेट किया. हिंदू युवा वाहिनी के नगर संयोजक सतीश वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन पर आज हिंदू युवा वाहिनी रक्तदान कर रही है.
संयोजक सतीश वर्मा ने कहा-
- जबसे देश आजाद हुआ है. सबसे पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो उत्तर प्रदेश के लिये हर समय बलिदान के रूप में कार्य करते हैं.
- वह उत्तर प्रदेश को और आगे ले जाने के लिये हमेशा प्रयास रत हैं. इसलिये हम उनके जन्मदिन पर रक्त दान कर रहे हैं.
- वहीं चिकित्सा अधिकारी सुरेश शर्मा का कहना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर 21 लोगों ने अब तक रक्तदान किया है.
- आज हमारे लिए गौरव की बात है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर कारखाना पर इतना शानदार कार्यक्रम हुआ है.
- इसमें माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम हुआ है.