मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई. महिला गोवर्धन राधाकुंड रोड पर श्री श्याम सेवा सदन धर्मशाला के सामने किराए के मकान में रहती थी. वहीं अंदेशा लगाया जा रहा है कि बंदरों के धक्का देने से महिला की छत से गिरकर मौत हुई है.
महिला की छत से गिरकर मौत
- थाना गोवर्धन क्षेत्र के श्री श्याम सेवा सदन धर्मशाला के सामने किराए के मकान में रहने वाली महिला की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई.
- हादसा तब हुआ जब कुछ काम से छत पर गयी हुई थी.
- अंदेशा जताया जा रहा है कि बंदरों के धक्का देने से महिला की छत से गिरकर मौत हो गई.
- कुछ समय बाद आस पड़ोस के लोगों ने जब उसको नीचे गिरे हुए मृत अवस्था में देखा तब उसकी सूचना महिला की पुत्री को दी.
- मृतक महिला सरवाला अपनी पुत्री के साथ किराए के मकान में रहती थी.
- आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण गिरी गोवर्धन सेवा समिति के संरक्षक चौधरी गोविंद सिंह ने उनको नि:शुल्क अपना मकान किराए पर दे रखा था.
- महिला पिछले लगभग दस सालों से अपनी पुत्री राधा से साथ किराए पर रह रही थी.