इटावा: नई दिल्ली से दार्जिलिंग स्पेशल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने परिवार के साथ जा रही 51 वर्षीय महिला की ट्रेन में अचानक मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही इटावा जीआरपी को मिली वह मौके पर पहुंची. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं महिला का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल ले लिया गया है.
सीएमओ एनएस तोमर ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला की ट्रेन में मौत हो गई है. इटावा रेलवे स्टेशन में एक महिला का शव और उसके परिजनों को उतारा गया. सभी लोग नई दिल्ली से दार्जिलिंग श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जा रहे थे. बाद में उसे पोस्टमार्टम हाउस लाया गया. वहीं इस महिला की सैंपलिंग भी की गई. इसी के साथ पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव और उसके परिजनों को उनके घर तक भिजवाने के लिए प्रशासन ने गाड़ियों की व्यवस्था भी कराई गई है.
हेल्पलाइन नंबर पर नहीं मिली मदद
महिला के दामाद रंजीत तमांग ने बताया कि हम सब नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी जा रहे थे. रास्ते में ट्रेन में उन्हें चक्कर की शिकायत शुरू हो गई थी, जिसके बाद हम लोगों ने तुरंत ही हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया, लेकिन कोई सुविधा नहीं मिल पाई. यहां पर सभी अधिकारियों ने सहायता की और अब उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इसके बाद हम घर जाएंगे.