महोबा: महोबा जिले में गृहकलेश के चलते दंपती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर किया गया है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पचपहरा गांव का है, जहां कौशलेश अपने परिवार के साथ रहता था. मंगलवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया, जिसके बाद तैश में आकर दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान पत्नी कस्तूरी की मौत हो गई, जबकि कौशलेश की हालत गंभीर है. इस वजह से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. कोतवाली पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में पत्नी कस्तूरी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.