शाहजहांपुर: जिले में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई. महिला का शव कमरे के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला. मायके वालों ने पति समेत परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: 75 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना थाना कलान कस्बे की है. यहां बुधवार सुबह प्रीति नाम की महिला की कमरे के अंदर पंखे से लटकी हुई लाश मिली. सूचना के बाद लड़की के मायके वाले मौके पर पहुंचे. मायके वालों का आरोप है कि प्रीति के पति सुकून चतुर्वेदी का अपने भाई की पत्नी से अवैध संबंध चल रहे थे. जिसका विरोध प्रीति कर रही थी. मायके वालों का आरोप है कि इसी के चलते उसके पति और देवर-देवरानी ने मिलकर प्रीति की हत्या कर लाश को पंखे से लटका दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस करेगी कार्रवाई
इस मामले में क्षेत्राधिकारी जलालाबाद मास्सा सिंह का कहना है कि कलान क्षेत्र में एक महिला जिसका नाम प्रीति है, उसका घर पर फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला है. इसमें मायके वालों की तरफ से एक तहरीर भी दी गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.