बुलंदशहर : दहेज की खातिर एक विवाहिता को जिंदा जला दिया गया. गंभीर हालत में महिला को पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.
महिला के मामा और देवरानी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मृतका के पति और ससुराल वालों पर जलाकर मारने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला औरंगाबाद थाना क्षेत्र के शहीदगढ़ी गांव का है.
- मृतका जुलेखा की शादी शहीदगढ़ी गांव में हुई थी.
- जुलेखा की आग लगने से मौत हो गई.
- तीन साल पहले जुलेखा का शहजाद के संग निकाह हुआ था.
- उसका एक डेढ़ साल का बेटा भी है.
- मृतका की देवरानी रुबीना का कहना है कि परिवार के लोग दहेज की खातिर आए दिन मृतका को प्रताड़ित किया करते थे.
- मंगलवार को मृतका घर से अचानक जली हुई अवस्था में बाहर को भागी.
- ससुराल वाले उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से गंभीर हालत में उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
- जुलेखा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मृतका के मामा ताहिर ने बताया कि
- आए दिन महिला के साथ मारपीट हुआ करती थी.
- मृतका ने घटना से पहले भी फोन करके बताया था कि ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं.