रायबरेली: जिले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महिला दबंगों से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची. एसपी ने महिला की बात सुनी और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. महिला ने बताया कि दबंगो ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी और उससे और उसके बेटों से मारपीट की.
जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के मोहलिया गांव निवासी सुशीला के पुत्रों को बुधवार को गांव के ही कुछ रसूखदारों ने अपना काम कराने के लिए बुलाया. जब उन्होंने जाने से इनकार किया तो कुछ बाहरी अराजक तत्वों को लेकर वो उनके घर पहुंचे और गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद धमकाते हुए वंहा से चले गए.
पीड़ित अपनी शिकायत थाने लेकर पहुंचे तो विपक्षी वहां पहले से मौजूद थे. पुलिस वालों ने पहले तो उन्हें घंटों बैठाए रखा फिर उनके ही बेटे को ही हवालात में बंद कर दिया और विपक्षियों को जाने दिया. थक हार कर गुरुवार को पीड़ित अपनी व्यथा सुनाने एसपी कार्यालय पहुंची. एसपी ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं. सुशीला ने बताया कि दबंगों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी और उसके साथ मारपीट की. थाने गए तो पहले मेडिकल के नाम पर हमें टालते रहे फिर उसके बेटे को लॉकअप में डाल दिया और दबंगों को जाने दिया.