बुलंदशहर: जिले में पंजाब नेशनल बैंक में एक महिला अवैध तरीके से पैसे निकालती हुई पकड़ी गई है. जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि पूर्व में भी ये महिला अलग-अलग तरह से 5 बार फर्जी तरह से पैसे निकाल कर बैंक को चूना लगा चुकी थी. फिलहाल, इस मामले में आखिर लापरवाही किस स्तर से थी, तमाम बिंदुओं पर पड़ताल जारी है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिले के सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मंगलवार को एक महिला को बैंक प्रबंधन ने पकड़ लिया. बैंक के अफसरों की मानें तो महिला पर आरोप है कि उसने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित मिनी बैंकों के माध्यम से पूर्व में भी एक खाते से आधार कार्ड की मदद से 10-10 हजार रुपये की रकम पांच बार अब तक निकाल कर चूना लगाया है. महिला को मंगलवार को शाखा के ब्रांच मैनेजर ने पकड़ लिया.
2 दिन पहले बैंक को हुआ संदेह
दरअसल, बैंक को 2 दिन पूर्व सन्देह हुआ था कि महिला गलत तरीके से खाते से रकम निकाल रही है. जिस पर बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया था और आज जब यह महिला अपने अकाउंट को दुरुस्त कराने बैंक पहुंची तो मैनेजर ने आसानी से इसे पकड़ लिया. इस बारे में पंजाब नेशनल बैंक सिविल लाइन के चीफ मैनेजर केके ठाकुर ने बताया कि उन्हें 2 दिन पूर्व पता लगा था कि यह महिला गलत तरीके से अलग-अलग जगह से 5 बार 10-10 हजार की रकम निकाल चुकी है.
महिला के बैंक खाते को किया फ्रीज
इस महिला का खाता पिछले दिनों फ्रिज कर दिया गया था और आज इस बारे में वह पुलिस को लिखित में शिकायत करने वाले थे. इसी बीच महिला अपने फ्रीज खाते को पुनः संचालित कराने के लिए बैंक पहुंची तो महिला पकड़ में आ गई. जानकारी के मुताबिक महिला का नाम सीमा बताया जा रहा है, जो कि सहायिका के पद पर तैनात थी.
इसकी सूचना बैंक प्रबंधक ने सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा को दी ,तो सीओ मौके पर पहुंचे. पूछताछ में महिला ने अवैध ढंग से पैसे निकालने की बात को कबूल कर लिया है. बैंक की तरफ से महिला के खिलाफ फ़्रॉड करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गई है.
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: परिवहन निगम की बसें चलने को तैयार, लॉकडाउन खुलने का है इंतजार