मिर्जापुर: देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के आमघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला, अपने 2 साल की बच्ची के साथ ट्रेन की चपेट में आ जाने से दोनों मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, महिला प्रेग्नेंट थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
ट्रेन से कटकर महिला की मौत
- दिल्ली हाबड़ा रूट पर उस समय हादसा हो गया, जब महिला अपने 2 साल की मासूम बच्ची के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी.
- अचानक डाउन लाइन पर ट्रेन आ जाने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई.
- ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन के आ जाने से महिला की कटकर मौत हो गई.
- महिला सीता अपने दो साल की बेटी अंजली को भी साथ लिए थी, महिला प्रेग्नेंट भी थी.
- सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए.
- मां-बेटी की मौत देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि आमघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास महिला और 2 साल की बच्ची के, ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. महिला गर्भवती भी थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. महिला का नाम सीता बिन्द है. वो देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव की रहने वाली है.
राजेंद्र प्रसाद यादव, क्षेत्रीय इंचार्ज