लखनऊ: राजधानी में गुरुवार दोपहर अचानक बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी. बादल इतने घने थे कि दिन में ही रात जैसा अंधेरा हो गया. इसके साथ ही कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश भी हुई. इस बारिश के कारण खेत में खड़ी किसानों की फसलें एक बार फिर से गीली हो गईं. अभी कुछ दिन पहले तेज बारिश होने के कारण गेहूं की फसलें खेतों में ही रह गई थीं. किसान इंतजार ही कर रहे थे कि कब यह फसल सूखे और इसे काट कर घर ले जाएं. वहीं गुरुवार को फिर हुई बारिश ने किसानों के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फेर दिया.
यह भी पढ़ें: एसजीपीजीआई और केजीएमयू सहित 8 अस्पतालों में खाली हैं 139 कोविड बेड
अचानक बदला मौसम
अप्रैल माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है. बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग 3 डिग्री अधिक था. बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य था. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान था. लखनऊ में भी तेज धूप निकलने की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान को झुठलाते हुए मौसम ने अचानक करवट बदली और दोपहर होते-होते लखनऊ में चारों तरफ काले बादल छा गए. हालांकि बारिश बहुत जोरदार नहीं हुई, सिर्फ कुछ इलाकों में छुटपुट बारिश हुई है. लेकिन, दो-तीन दिन से निकल रही तेज धूप से लोगों को राहत जरूर मिली है.
चल सकती है गर्म हवा
मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में हुई बारिश स्थानीय मौसम में बदलाव के कारण हुई है. पहले से इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं थी. कल भी मौसम ऐसे ही बना रहेगा. कुछ नम स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. आने वाले दिनों में पारे में और बढ़ोतरी होगी. गर्म हवा भी चलने की संभावना है.