बलिया: पूर्वांचल के रास्ते यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है. बलिया में लगातार हो रही बारिश से अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़क से लेकर सरकारी कार्यालयों तक पानी भर गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पानी भर जाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डीएम एसपी और नगर पालिका परिषद के कर्मचारी सड़क पर निकल आए और जल निकासी की व्यवस्था देखने लगे.
बलिया में नगर पालिका परिषद द्वारा नालों की सफाई की पोल खुल गई है. शहर के पॉश इलाकों में सिविल लाइंस एरिया में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय है, जहां बारिश का पानी जमा हो गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पानी भर जाने से वहां आने वाले फरियादियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पुलिस कर्मियों को भी नंगे पांव ही कार्यालय में ड्यूटी के लिए जाना पड़ रहा है.
एसपी के कार्यालय में पानी जमा होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद एसपी खुद कार्यालय से निकले और जिलाधिकारी के साथ नगर पालिका कर्मियों को लेकर जल निकासी की व्यवस्था देखने लगे. जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि अति शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था करें.
डीएम श्री हरी प्रताप शाही ने बताया कि सिविल लाइंस एरिया में नालों के बैलेंस सही नहीं है, जिस कारण जल निकासी सही से नहीं हो पा रही है. पुलिस लाइन ,एसपी ऑफिस और सिविल लाइंस एरिया के मकानों में पानी पहुंच जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका को शीघ्र ही इन नालों को सही करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि आने वाले समय में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो.
पिछले वर्ष जेल को करना पड़ा था खाली
बलिया जिला जेल के इतिहास में पहली बार 2019 में ऐसा हुआ था कि बारिश के कारण पूरे जेल को खाली करना पड़ा. जेल में 650 से अधिक कैदी थे, जिन्हें यूपी के कई अन्य जिलों में शिफ्ट किया गया. नगर पालिका परिषद के कर्मचारी 10 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद जेल से पानी निकाल पाए थे.
बलिया: SP ऑफिस में भरा पानी, नालें की सफाई करवाने निकले डीएम-एसपी
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुई भारी बारिश ने नगर निगम की पानी निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. भारी बारिश के कारण एसपी ऑफिस जलमग्न हो गया.
बलिया: पूर्वांचल के रास्ते यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है. बलिया में लगातार हो रही बारिश से अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़क से लेकर सरकारी कार्यालयों तक पानी भर गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पानी भर जाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डीएम एसपी और नगर पालिका परिषद के कर्मचारी सड़क पर निकल आए और जल निकासी की व्यवस्था देखने लगे.
बलिया में नगर पालिका परिषद द्वारा नालों की सफाई की पोल खुल गई है. शहर के पॉश इलाकों में सिविल लाइंस एरिया में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय है, जहां बारिश का पानी जमा हो गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पानी भर जाने से वहां आने वाले फरियादियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पुलिस कर्मियों को भी नंगे पांव ही कार्यालय में ड्यूटी के लिए जाना पड़ रहा है.
एसपी के कार्यालय में पानी जमा होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद एसपी खुद कार्यालय से निकले और जिलाधिकारी के साथ नगर पालिका कर्मियों को लेकर जल निकासी की व्यवस्था देखने लगे. जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि अति शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था करें.
डीएम श्री हरी प्रताप शाही ने बताया कि सिविल लाइंस एरिया में नालों के बैलेंस सही नहीं है, जिस कारण जल निकासी सही से नहीं हो पा रही है. पुलिस लाइन ,एसपी ऑफिस और सिविल लाइंस एरिया के मकानों में पानी पहुंच जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका को शीघ्र ही इन नालों को सही करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि आने वाले समय में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो.
पिछले वर्ष जेल को करना पड़ा था खाली
बलिया जिला जेल के इतिहास में पहली बार 2019 में ऐसा हुआ था कि बारिश के कारण पूरे जेल को खाली करना पड़ा. जेल में 650 से अधिक कैदी थे, जिन्हें यूपी के कई अन्य जिलों में शिफ्ट किया गया. नगर पालिका परिषद के कर्मचारी 10 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद जेल से पानी निकाल पाए थे.