झांसी: झांसी मंडल में पेयजल का संकट बना हुआ है. पेयजल की बिगड़ती हालत पर कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव ने अधिकारियों को इसमें सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए हैं. बता दें पेयजल समस्या सामने आने पर कमिश्नर ने जांच टीम का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट में यह सामने आया है कि जरुरत की हिसाब से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है.
कमिश्नर ने अधिकारियों को इसमें सुधार लाने के साथ ही इसकी रिपोर्ट सौंपने की बात कही है.
- झांसी मंडल में पेयजल का संकट सामने आया है.
- खासकर झांसी और ललितपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या सामने आ रही है.
- जांच टीम की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि जरुरत की हिसाब से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है.
- इसको लेकर कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव ने अधिकारियों को इसमें जल्द से जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए हैं.
- कमिश्नर ने इसकी रिपोर्ट आगामी 5 मई तक सौंपने का भी निर्देश दिया है.