ETV Bharat / briefs

कन्नौज: इलाज के नाम पर वार्ड बॉय ने मरीज से वसूले तीन हजार रुपये - ward boy took three thousand rupees

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला अस्पताल में रुपये वसूली का एक मामला सामने आया है. यहां इलाज कराने आई महिला ने वार्ड बॉय पर तीन हजार रुपये इलाज के नाम पर लेने का आरोप लगाया है.

वार्ड बॉय ने वसूला पैसा
वार्ड बॉय ने वसूला पैसा
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 4:26 PM IST

कन्नौज: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं अभी भी बदहाल हैं. जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है. इमरजेंसी वॉर्ड में तैनात वार्ड बॉय ने इलाज के नाम पर मरीज से तीन हजार रुपये वसूल लिए. इलाज होने के बाद युवती ने रुपये लेने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे सीएमएस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वार्ड बॉय की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल अस्पताल प्रशासन बाहरी व्यक्ति होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है.

सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी खुशी कटियार अपनी मां के साथ मामा का इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल गई थीं. इमरजेंसी में तैनात तीन वार्ड बॉय ने इलाज करने के नाम पर खुशी से पांच हजार रुपये की मांग करने लगे. काफी मिन्नतों के बाद युवक तीन हजार रुपये लेने को राजी हो गए. युवकों ने रुपये लेने के बाद मरीज का इलाज शुरू किया. इलाज होने के बाद युवती ने इलाज के नाम पर तीन हजार रुपये लेने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.

मामले की जानकारी होते ही सीएमएस डॉ. शक्ति बसु मौके पर पहुंच गए. सीएमएस को आता देख स्टाफ ने रुपये लेने वाले तीनों युवकों को भगा दिया. पीड़िता ने बताया कि रुपये न देने पर कई घंटों तक बैठाए रखा. रुपये मिलने के बाद इलाज शुरू किया गया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज देखकर युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

सीएमएस डॉ. शक्ति बसु का कहना है कि रुपये मांगने की जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पहचान होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल में सिर्फ कर्मचारी ही सेवाएं प्रदान कर सकते हैं. बाहरी आदमी मिलने पर पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

कन्नौज: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं अभी भी बदहाल हैं. जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है. इमरजेंसी वॉर्ड में तैनात वार्ड बॉय ने इलाज के नाम पर मरीज से तीन हजार रुपये वसूल लिए. इलाज होने के बाद युवती ने रुपये लेने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे सीएमएस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वार्ड बॉय की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल अस्पताल प्रशासन बाहरी व्यक्ति होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है.

सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी खुशी कटियार अपनी मां के साथ मामा का इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल गई थीं. इमरजेंसी में तैनात तीन वार्ड बॉय ने इलाज करने के नाम पर खुशी से पांच हजार रुपये की मांग करने लगे. काफी मिन्नतों के बाद युवक तीन हजार रुपये लेने को राजी हो गए. युवकों ने रुपये लेने के बाद मरीज का इलाज शुरू किया. इलाज होने के बाद युवती ने इलाज के नाम पर तीन हजार रुपये लेने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.

मामले की जानकारी होते ही सीएमएस डॉ. शक्ति बसु मौके पर पहुंच गए. सीएमएस को आता देख स्टाफ ने रुपये लेने वाले तीनों युवकों को भगा दिया. पीड़िता ने बताया कि रुपये न देने पर कई घंटों तक बैठाए रखा. रुपये मिलने के बाद इलाज शुरू किया गया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज देखकर युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

सीएमएस डॉ. शक्ति बसु का कहना है कि रुपये मांगने की जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पहचान होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल में सिर्फ कर्मचारी ही सेवाएं प्रदान कर सकते हैं. बाहरी आदमी मिलने पर पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.