उन्नाव: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं को बूथ तक लाने की कवायद में जुटे उन्नाव के जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने हाथों में मतदान की मेहंदी रचाकर लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी के हाथों में स्कूली छात्राओं ने मतदान की मेहंदी लगाई, जहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने भी इस बीच मतदान की मेहंदी रचाई.
जीआईसी मैदान में आज मतदाता जागरूकता का एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने हांथों में मेंहदी रचाकर जागरूकता का संदेश दिया.
उन्नाव में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी मतदान की मेहंदी रचाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. इसके साथ ही संगीत और नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया.
वहीं मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम के माध्यम से जिलाधिकारी ने लोगों को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक कर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने बताया कि आज तक उन्नाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान नहीं हो सका है. लेकिन इस बार वह 75 प्रतिशत का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.