प्रयागराज: नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इलाहाबाद जक्शन पर यह गाड़ी शाम छह बजे के करीब पहुंची इसका स्वागत उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपना सम्बोधन देने से पहले उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा.
रेल मंत्री पीयूष गोयल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत मे निर्मित यह ट्रेन शताब्दी ट्रेन जैसी है. आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर इसे बेहतर बनाया गया है साथ ही यात्रियों के लिए और बेहतर बनाया जा रहा है. आईसीएफ निर्मित डिब्बों वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पहली ऐसी सेमी हाई स्पीड रेल गाड़ी है जिसे आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ शीघ्रता से गति पकड़ने की क्षमता है. यह रेल यात्रियों को आरामदायक सफल के साथ साथ रफ्तार में भी आगे रहेगी. अपने संबोधन के दौरान में रेल मंत्री ने कहा कि इस गाड़ी से मिले फीडबैक से 300 नई गाड़ियों का भी टेंडर दिया जा रहा है जिससे देश के कोने-कोने में इस तरह की हाई स्पीड ट्रेन चलाई जा सके.
यात्रियों की मांग और इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद श्यामाचरण गुप्ता की मांग पर पियूष गोयल ने नई दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज कल से इलाहाबाद में करने की मंजूरी दे दी है. जिसका स्वागत प्रयागराज की जनता ने बड़े हर्ष के साथ किया. उन्होंने कहा कि देश तेजी से विकास कर रहा है और देश का हर व्यक्ति इस विकास के साथ चलना चाह रहा है. आज भारत के युवक और युवतियां आधुनिक तकनीक से जुड़ना चाह रहे हैं और पुरानी चीजों को पीछे छोड़ रहे हैं इसलिए भारत को प्रगति और विकास के मार्ग से कोई अब वंचित नहीं कर सकता.