वाराणसी: कोविड काल में जीवन बचाने की मुहिम में अनाज बैंक विशाल भारत संस्थान ने सुभाष भवन, इन्द्रेश नगर और लमही में 24 घंटे का वॉर रूम बनाया गया है. इस वॉर रूम से 24 घंटे कोविड मरीजों और उनके परिजनों को अनाज, भोजन, दवा, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से सेवादूत मदद पहुंचा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन मंत्र 'जहां बीमार वहीं उपचार' को आत्मसात करते हुए, विशाल भारत संस्थान ने गांवों तक पहुंचने के लिए श्री सेवा वाहन को भी 24 घंटे के वॉर रूम से जोड़ दिया है. सेवा वाहन को जम्मू-कश्मीर की एक सीमेंट कंपनी ने विशाल भारत संस्थान को उपलब्ध कराया है. कोविड संकट को देखते हुए भारतीय मूल चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक भी सेवा वाहन के माध्यम से गांव तक पहुंचकर बीमार जनों की मदद करेंगे. इस चिकित्सा पद्धति का कोई दुष्प्रभाव नहीं है. विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित श्री सेवा वाहन का ऑनलाइन उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने किया. सेवा वाहन का फीता काटकर शुभारंभ सहायक पुलिस कमिश्नर अभिमन्यु मांगलिक ने किया.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में घर की दीवार पर सुसाइड नोट लिख एक शख्स ने लगाई फांसी
डॉक्टर और आयुर्वेदिक औषधि से लैस है वैन
इस अवसर पर 24 घंटे वॉर रूम के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने कहा कि विशाल भारत संस्थान का सेवा वाहन प्रधानमंत्री के मंत्र के अनुरूप काम करेगा. इसके वांछित परिणाम सामने आएंगे. आज पूरा विश्व भारतीय चिकित्सा पद्धति को अपना रहा है. भारत में भोजन भी औषधियुक्त होता था और रसोई घर को औषधालय कहा जाता था. आज जरूरत है भारतीय मूल चिकित्सा पद्धति को लोगों तक पहुंचाने की. सेवा वाहन मूल चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों एवं औषधियों से युक्त होगा और जरूरतमंदों की मदद करेगा. ग्रामीण क्षेत्रों एवं होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए सेवा वाहन वरदान साबित होगा. मुख्य अतिथि सहायक पुलिस कमिश्नर अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि संकटकाल में सेवा करने वाले बधाई के पात्र हैं. सेवा वाहन से जरूरतमंदों को राहत मिलेगी.
भारतीय चिकित्सा पद्धति से होगा इलाज
विशाल भारत संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा वाहन का विचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन मंत्र से प्रेरित है, जो हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उनकी मदद उन्हीं के स्थान पर भारतीय मूल चिकित्सा पद्धति के द्वारा की जाएगी. रंगों से बुखार और खांसी भी ठीक हो सकती है. कलर थैरेपी और आयुर्वेद की औषधियों में तमाम रोगों को ठीक करने की क्षमता है.