शाहजहांपुरः होम क्वारंटाइन किए गए लोगों के बाहर घूमने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 118 लोगों को चिन्हित किया है और इसके बाद इन सभी को घरों से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.
जिले में प्रवासी मजदूरों ने बड़े पैमाने पर होम क्वारंटाइन किया गया है. क्वारंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों की निगरानी के लिए ग्राम स्तर पर और शहर में निगरानी समितियां बनाई गई हैं.
होम क्वारंटाइन के नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिलने पर जिला प्रशासन ने 118 ऐसे लोगों को चिन्हित किया. ये सभी लोग घर के बाहर घूम रहे थे और लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. प्रशासन ने सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया. इन सभी को क्वारंटाइन अवधि सेंटर में रहकर पूरी करनी होगी.
जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि क्वारंटाइन सेंटर पर किसी तरह का उल्लंघन करने वालों से अब और सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही यह भी अपील की है कि लोगों की सुरक्षा के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें.