ETV Bharat / briefs

जानें ! मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर स्थानीय लोगों की राय

देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, कहीं मतदान हो चुका है तो कहीं होना बाकी है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर आगामी 6 मई को मतदान किया जाएगा. ऐसे में ईटीवी भारत ने मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के लोगों से कई मुद्दों पर चर्चा की और उनकी राय जानी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते स्थानीय लोग.
author img

By

Published : May 5, 2019, 3:12 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है, जिसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर भी मतदान किया जाएगा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में चुनावी चौपाल लगाई और लोगों से विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की और उनकी राय जानी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते स्थानीय लोग.

ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रया देखने को मिली, जहां कुछ लोगों ने यह माना कि विकास हुआ है तो कुछ लोग इस बात से सहमत नहीं दिखे. साथ ही इस दौरान कुछ लोगों ने भाजपा के सिर पर ताज सजने की बात कही तो कुछ लोगों ने सपा-बसपा गठबंधन की जीत के दावे किए.

मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी मुख्य बातें

  • मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में लखनऊ और सीतापुर का कुछ हिस्सा आता है, जिसमें लगभग 70% ग्रामीण मतदाता है वहीं 30% शहरी मतदाता है.
  • इस लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें मोहनलालगंज, सरोजनी नगर, बख्शी का तालाब, मलिहाबाद और सिधौली आता है.
  • मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 1838194 मतदाता है, जिसमें 842841 महिला और 995313 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
  • बता दें कि यह सीट आरक्षित है और ऐसा माना जाता है कि यहां से खड़े होने वाले उम्मीदवार का भाग्य यहां के दलित तय करते हैं.

इस बार यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है, क्योंकि जहां बीजेपी से मौजूदा सांसद कौशल किशोर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से पूर्व मंत्री आरके चौधरी मैदान में हैं. वहीं गठबंधन से बसपा प्रत्याशी सीएल वर्मा ताल ठोक रहे हैं.

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है, जिसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर भी मतदान किया जाएगा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में चुनावी चौपाल लगाई और लोगों से विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की और उनकी राय जानी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते स्थानीय लोग.

ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रया देखने को मिली, जहां कुछ लोगों ने यह माना कि विकास हुआ है तो कुछ लोग इस बात से सहमत नहीं दिखे. साथ ही इस दौरान कुछ लोगों ने भाजपा के सिर पर ताज सजने की बात कही तो कुछ लोगों ने सपा-बसपा गठबंधन की जीत के दावे किए.

मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी मुख्य बातें

  • मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में लखनऊ और सीतापुर का कुछ हिस्सा आता है, जिसमें लगभग 70% ग्रामीण मतदाता है वहीं 30% शहरी मतदाता है.
  • इस लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें मोहनलालगंज, सरोजनी नगर, बख्शी का तालाब, मलिहाबाद और सिधौली आता है.
  • मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 1838194 मतदाता है, जिसमें 842841 महिला और 995313 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
  • बता दें कि यह सीट आरक्षित है और ऐसा माना जाता है कि यहां से खड़े होने वाले उम्मीदवार का भाग्य यहां के दलित तय करते हैं.

इस बार यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है, क्योंकि जहां बीजेपी से मौजूदा सांसद कौशल किशोर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से पूर्व मंत्री आरके चौधरी मैदान में हैं. वहीं गठबंधन से बसपा प्रत्याशी सीएल वर्मा ताल ठोक रहे हैं.

Intro:2019 के 17 वे लोकसभा चुनाव के 4 चरणों के मतदान होने के बाद आप पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है जिसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इससे सटे हुए मोहनलालगंज लोकसभा सीट का भी चुनाव 6 मई को ही होगा। इसको लेकर ईटीवी भारत में मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गांव में चुनावी चौपाल लगाई और 86 लोगों से जाना कि आखिर इस क्षेत्र में कितना विकास हुआ और जनता का क्या मूड है।


Body:मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में लखनऊ और सीतापुर का कुछ हिस्सा आता है जिसमें लगभग 70% ग्रामीण मतदाता है वहीं 30% शहरी मतदाता।

कुल पांच विधानसभाओं से मिलकर बना है जिसमें मोहनलालगंज सरोजनी नगर बख्शी का तालाब मलिहाबाद और सिधौली आता है।

पूरी लोकसभा में कुल 1838194 मतदाता है। जिसमें 842841 महिला मतदाता और 995313 पुरुष मतदाता शामिल है।

जातीय समीकरण की बात की जाए तो ऐसी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से यहां की सीट आरक्षित रहती है और यहां से खड़े होने वाले उम्मीदवार का भाग्य यहां के दलित तय करते हैं।

इस बार यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय होगा क्योंकि बीजेपी से मौजूदा सांसद कौशल किशोर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से पूर्व मंत्री आरके चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं सपा बसपा गठबंधन से सीएल वर्मा पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं।

मौजूदा स्थिति में यहां से बीजेपी के कौशल किशोर सांसद है अगर हम पिछले कई लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2014 से पहले सपा का एकछत्र राज यहां पर रहा है 2009 में समाजवादी पार्टी से सुशीला सरोज तो वही 2004 में समाजवादी पार्टी से जयप्रकाश सांसद रहे हैं 1999 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने ही दांव मारा था।

wt- योगेश मिश्रा (पार्टियों के समर्थकों के साथ)



Conclusion:हमने सभी पार्टियों के समर्थकों से बात की और जाना कि क्या है इस बार मोहनलालगंज लोकसभा की जनता का मूड। 6 मई को मोहनलालगंज लोकसभा सीट का चुनाव होना है और सभी प्रत्याशियो की किस्मत का फैसला जनता खुद करेगी।

योगेश मिश्रा लखनऊ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.