संत कबीर नगर: जिले में मंगलवार को ग्रामीणों नेे जलनिकासी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर डीएम कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है. मामला जिले के हैसर ब्लाॅक के गायघाट, बहराडाडी सहित कई गांवों का है.
ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से खेतों में पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है. पानी निकासी की सुविधा नहींं होने के कारण खेतों में पानी भरा रहता हैै. खेतों में पानी भरे होने के कारण किसान धान की कटाई और रवि फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. ग्राणीण अवधराम शर्मा ने बताया कि घाघरा नदी पर निर्माणाधीन पुलिया, सिकरीगंज कमरिया निर्माणाधीन 6 लेन रोड पर पुरानी रोड है, जो कमरिया पुल से जाती है. स्कूल जाने वाले रास्ते में पुलिया नहीं होने के कारण जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण बारिश का पानी किसानों के खेतों में भरा रहता है. ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.