मऊ: 19 मई को घोसी लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए विहिप ने मंगलवार को चुनावी रणनीति बनाई है. विहिप गोरक्ष प्रांत के प्रांत सह संगठन मंत्री राजेश सिंह ने बताया कि 1 मई से 18 मई तक विहिप के कार्यकर्ता गांवों में जाकर शत-प्रतिशत मतदान की अपील करेंगे.
राजेश सिंह ने कही ये बातें
- जनपद के सभी विकास-खण्ड में विहिप और बजरंग दल ने 30-30 कार्यकर्ताओं की टोली बनाई है.
- यह टोली नगर क्षेत्र की हर एक गली, मुहल्ले के साथ ही गांव-गांव जाकर लोगों से वोट की अपील रेंगी.
- विहिप राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्रनीति करती है.
- हम राष्ट्र के लिए काम करने वाले को प्रधानमंत्री की गद्दी पर देखना चाहते हैं.
बैठक में विहिप जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह तोमर, प्रांत उपाध्यक्ष रामकृष्ण भारद्वाज, बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक भारद्वाज, मनोज जायसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.