इटावा: लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना की बर्बरता से नाराज लोग चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को इटावा के इकदिल कस्बे में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी. चीन की हरकतों से नाराज व्यापारियों ने लोगों से चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की.
इकदिल कस्बे में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस अंसारी सहित श्याम बिहारी मिश्रा गुट ने चीनी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोषित व्यापारियों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले को आग के हवाले कर दिया.
चीन से बदला लेने की गुहार
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि चीन की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए, जिससे चीन भविष्य में इस तरह की हरकत न करे. साथ ही व्यापारियों और लोगों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की गुजारिश की. इस विरोध-प्रदर्शन में वीरेंद्र सिंह राणा, उमेश शुक्ला, आलोक दुबे, राकेश मिश्रा, अबरार हुसैन, शिवेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र बाथम और शिवम गुप्ता समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे.