लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों पर हुए हमले में शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
आरोपियों के खिलाफ होगी जल्द कार्रवाई
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि यह बहुत ही दुखद घटना है. राज्यपाल ने इस घटना में घायल पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि पुलिस प्रशासन शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी और ऐसे अपराधियों को कठोर से कठोर सजा मिलेगी.
कानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़
उल्लेखनीय है कि कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में शातिर अपराधी विकास दुबे को पकड़ने पहुंची पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इस पूरे घटना ने पुलिस का मनोबल गिराया है और यह एक बड़ी घटना उत्तर प्रदेश के लिए साबित हुई है. इसने पुलिस के बदहाल सिस्टम को भी उजागर करने का काम किया है.
शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के नाम
हैलट में मृत घोषित
सीओ देवेंद्र मिश्र क्षेत्राधिकारी बिल्हौर
एसआई अनूप कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज, मंधना थाना बिठूर
एसआई नेबूलाल, थाना शिवराजपुर
कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह थाना चौबेपुर
रीजेंसी अस्पताल में मृत घोषित
एसओ महेश चंद्र यादव थानाध्यक्ष शिवराजपुर
कॉन्स्टेबल राहुल थाना बिठूर
कॉन्स्टेबल जितेंद्र थाना बिठूर
कॉन्स्टेबल बबलू थाना बिठूर
राज्यपाल ने इस घटना पर दुख जताते हुए शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदना जताई तो वहीं आशा व्यक्त की है कि अपराधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी और उन्हें कठोर सजा मिलेगी.