ETV Bharat / briefs

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हिरासत में - protest against petrol price hike

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में लल्लू और कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

up congress state president arrested
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 6:17 PM IST

लखनऊ: पूरे देश में पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में यूपी कांग्रेस भी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. राजधानी में बृहस्पतिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

पेट्रोल और डीजल के मूल्य में पिछले 20 दिनों से लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन का एलान किया. लगातार हो रही बारिश की वजह से दोपहर 12:30 बजे होने वाला प्रदर्शन लगभग 1 घंटे बाद हो सका. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कार्यकर्ताओं के साथ गांधी प्रतिमा स्थल के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन के लिए मना करने के बावजूद आगे बढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ हिरासत में लेकर वहां खड़ी बसों में बैठा दिया. बाद में सभी लोगों को इको गार्डन स्थित धरना स्थल पर ले जाया गया है.

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहली बार साल 2012 में विधायक चुने गए थे, जब उन्होंने भाजपा के नंद किशोर मिश्रा को 5860 वोटों से हराया था. इसके बाद दिनों दिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती रही.

साल 2017 के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड लहर में भी तमकुहीराज की जनता ने फिर से अजय कुमार लल्लू को चुना. 2017 के बीजेपी लहर में भी उन्होंने न सिर्फ अपनी सीट बचाये रखी, बल्कि 2012 से भी ज्यादा बड़े अंतर से उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को हराया.

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अजय ने भाजपा के प्रत्यासी जगदीश मिश्रा को 18 हजार 114 वोटों से हराया था. उनकी इसी सफलता को देखते हुए उन्हें विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुन गया.

पिछले दिनों श्रमिकों को लाने के लिए हुए बस विवाद में गलत बसों की जानकारी देने और धरना प्रदर्शन करने के आरोप में सरकार ने उन्हे जेल में डाल दिया था. अजय कुमार लल्लू हमेशा से ही आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं. एक बार फिर से पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.

लखनऊ: पूरे देश में पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में यूपी कांग्रेस भी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. राजधानी में बृहस्पतिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

पेट्रोल और डीजल के मूल्य में पिछले 20 दिनों से लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन का एलान किया. लगातार हो रही बारिश की वजह से दोपहर 12:30 बजे होने वाला प्रदर्शन लगभग 1 घंटे बाद हो सका. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कार्यकर्ताओं के साथ गांधी प्रतिमा स्थल के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन के लिए मना करने के बावजूद आगे बढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ हिरासत में लेकर वहां खड़ी बसों में बैठा दिया. बाद में सभी लोगों को इको गार्डन स्थित धरना स्थल पर ले जाया गया है.

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहली बार साल 2012 में विधायक चुने गए थे, जब उन्होंने भाजपा के नंद किशोर मिश्रा को 5860 वोटों से हराया था. इसके बाद दिनों दिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती रही.

साल 2017 के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड लहर में भी तमकुहीराज की जनता ने फिर से अजय कुमार लल्लू को चुना. 2017 के बीजेपी लहर में भी उन्होंने न सिर्फ अपनी सीट बचाये रखी, बल्कि 2012 से भी ज्यादा बड़े अंतर से उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को हराया.

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अजय ने भाजपा के प्रत्यासी जगदीश मिश्रा को 18 हजार 114 वोटों से हराया था. उनकी इसी सफलता को देखते हुए उन्हें विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुन गया.

पिछले दिनों श्रमिकों को लाने के लिए हुए बस विवाद में गलत बसों की जानकारी देने और धरना प्रदर्शन करने के आरोप में सरकार ने उन्हे जेल में डाल दिया था. अजय कुमार लल्लू हमेशा से ही आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं. एक बार फिर से पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.