हरदोई: गठबंधन प्रत्याशी उषा वर्मा ने जिले में लोगों के रुझान को देखते हुए गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने दिखाए गए एग्जिट पोल के नतीजों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये एग्जिट पोल सत्ता के दबाव में दिखाए गए हैं और नतीजे ठीक इसके विपरीत आएंगे. इस मामले पर जानकारी देते हुए गठबंधन प्रत्याशी उषा वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
गठबंधन प्रत्याशी उषा वर्मा ने कहा-
- लोगों के रुझान को देखते हुए गठबंधन सरकार बनने का किया दावा.
- प्रदेश में 50 से ज्यादा सीटें लेकर आएगा गठबंधन.
- सरकार के दबाव में दिखाए जा रहे हैं एग्जिट पोल.
- सत्ता जिसकी एग्जिट पोल भी उसी का होगा.
- ईवीएम में गड़बड़ी की लगातार मिल रही हैं शिकायतें.
- पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के निर्देशों पर हरदोई में भी मतगणना स्थल पर अपने कार्यकर्तों को ईवीएम की निगरानी करने के लिए नियुक्त किया गया है.
- EVM में झोल-मोल किए जाने की आशंका बनी हुई है.
जिले में मतदान के बाद अब मतगणना को लेकर सभी राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. कोई पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की बात करता है तो कोई इन दावों पर कटाक्ष कर अपनी जीत पर आश्वस्त है. ऐसे में राजनीतिक माहौल पेचीदा और दिलचस्प बन चुका है.