लखनऊ: लॉकडाउन 5.0 में रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. इसलिए सभी बस स्टेशनों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए तमाम उपाय किए गए हैं. वहीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर आलमबाग बस स्टेशन पहुंचे. यहां पर बारीकी से उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और जो भी खामियां नजर आईं, उनमें सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
एमडी राजशेखर पहुंचे बस स्टेशन
एमडी राजशेखर सोमवार को आलमबाग बस स्टेशन पहुंचे. यहां पर उन्होंने परिसर में कोरोना से बचाव के उपाय और बसों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और ग्लव्स आदि की व्यवस्थाओं का देखा. उन्होंने चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय, आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग और बस स्टेशन मैनेजर मतीन अहमद को निर्देश दिया कि बस स्टेशन पर कोविड-19 से बचाव के सारे उपाय किए जाएं. उन्होंने कहा कि बिना फेस मास्क के यात्रियों को बस स्टेशन के अंदर न आने दिया जाए और न ही बस में प्रवेश करने दिया जाए. साथ ही हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें.