हमीरपुर : जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा और उन्हें फांसी की सजा दिलाई जाएगी. बता दें कि बीते शनिवार को मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.
क्या बोले एससी एसटी आयोग अध्यक्ष
- उत्तर प्रदेश एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल मासूम के साथ दरिंदगी करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा.
- किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी.
- आरोपियों के खिलाफ मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा और उन्हें फांसी की सजा दिलाई जाएगी.
- दोषियों को जल्द से जल्द फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाएगा.
- पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद सरकार द्वारा की जाएगी.
यह भी जानें
बीते शनिवार को जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी बीरू सिंह अभी भी फरार चल रहा है, जबकि एक अन्य आरोपी पप्पू खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.