ETV Bharat / briefs

हाथरस: बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने लाइनमैन से की मारपीट - सिकंद्राराऊ कोतवाली

हाथरस के गांव नगला जलाल के ग्रामीणों ने बिजली न आने से परेशान होकर लाइनमैन के साथ मारपीट की. बिजली घर में भी तोड़फोड़ की और वहां रखे सरकारी अभिलेखों को भी फाड़ दिया.

हाथरस
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 6:34 AM IST

हाथरस: सिकंद्राराऊ कोतवाली इलाके के गांव नगला जलाल में बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने बिजली घर पर लाइनमैन के साथ अभद्रता और मारपीट की. इसके साथ ही मशीन आदि में भी तोड़फोड़ की. ग्रामीणों ने जेई पंकज चौबे को भी नहीं छोड़ा उनके साथ भी हाथापाई की. जेई ने कुछ नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

गांव नगला जलाल के ग्रामीण पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति की वजह से परेशान थे. इसी परेशानी के चलते कुछ ग्रामीण नगला जलाल स्थित 33/11 बिजली उपकेंद्र जा पहुंचे. ग्रामीणों ने वहां मौजूद लाइनमैन हुकुम सिंह के साथ मारपीट करने के साथ ही बिजली घर में भी तोड़फोड़ की और वहां रखे सरकारी अभिलेखों को भी फाड़ दिया.

जानकारी देते देवेन्द्र, एसडीओ, सिकंद्राराऊ.

ग्रामीण इतने पर भी नहीं रुके. वे कस्बा सिकंद्राराऊ स्थित बिजली घर जा पहुंचे. वहां उन्होंने जेई पंकज चौबे के साथ अभद्रता की. जेई ने फोन कर पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद लोग वहां से भाग निकले. जेई पंकज चौबे ने पुलिस में तहरीर दे दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

एसडीओ देवेन्द्र ने बताया कि कुछ लोग अचानक बिजली घर पहुंच गए. बिना कुछ बताए वहां काम कर रहे लाइनमैन से मारपीट कर उसे बिजली घर से बहार लाए. वहां तोड़फोड़ की और बाद में जेई से भी अभद्रता की.

हाथरस: सिकंद्राराऊ कोतवाली इलाके के गांव नगला जलाल में बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने बिजली घर पर लाइनमैन के साथ अभद्रता और मारपीट की. इसके साथ ही मशीन आदि में भी तोड़फोड़ की. ग्रामीणों ने जेई पंकज चौबे को भी नहीं छोड़ा उनके साथ भी हाथापाई की. जेई ने कुछ नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

गांव नगला जलाल के ग्रामीण पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति की वजह से परेशान थे. इसी परेशानी के चलते कुछ ग्रामीण नगला जलाल स्थित 33/11 बिजली उपकेंद्र जा पहुंचे. ग्रामीणों ने वहां मौजूद लाइनमैन हुकुम सिंह के साथ मारपीट करने के साथ ही बिजली घर में भी तोड़फोड़ की और वहां रखे सरकारी अभिलेखों को भी फाड़ दिया.

जानकारी देते देवेन्द्र, एसडीओ, सिकंद्राराऊ.

ग्रामीण इतने पर भी नहीं रुके. वे कस्बा सिकंद्राराऊ स्थित बिजली घर जा पहुंचे. वहां उन्होंने जेई पंकज चौबे के साथ अभद्रता की. जेई ने फोन कर पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद लोग वहां से भाग निकले. जेई पंकज चौबे ने पुलिस में तहरीर दे दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

एसडीओ देवेन्द्र ने बताया कि कुछ लोग अचानक बिजली घर पहुंच गए. बिना कुछ बताए वहां काम कर रहे लाइनमैन से मारपीट कर उसे बिजली घर से बहार लाए. वहां तोड़फोड़ की और बाद में जेई से भी अभद्रता की.

UP_Hathras_01April2019_Bijli ghar_Atul Narayan 

बिजली न आने से परेशान ग्रामीण जब भड़के तो हुआ ऐसा, देखें वीडियो  

हाथरस ।सिकंद्राराऊ कोतवाली इलाके के गांव नगला जलाल में बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने 33 /11 बिजली घर पर लाइनमैन के साथ अभद्रता व मारपीट की साथ ही मशीन आदि में भी तोड़फोड़ की है। ग्रामीणों ने जे ई पंकज चौबे को भी नहीं छोड़ा उनके साथ भी हाथापाई। जेई ने कुछ नामजदों व अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है ।पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।  

गांव नगला जलाल के ग्रामीण पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति की वजह से परेशान थे। इसी परेशानी के चलते कुछ ग्रामीण नगला जलाल स्थित 33/11 बिजली उपकेंद्र पर जा पहुंचे ।ग्रामीणों ने वहां मौजूद लाइनमैन हुकुम सिंह के साथ मारपीट जरने के साथ ही बिजली घर में तोड़फोड़ की और वहां रखे सरकारी अभिलेखों को भी फाड़ दिया।

 ग्रामीण इतने पर भी नहीं रुके वह कस्बा सिकंद्राराऊ स्थित बिजली घर पर पहुंचे ।वहां पंहुच कर उन्होंने जेई पंकज चौबे के साथ अभद्रता की। जेई ने फोन कर पुलिस को बुला लिया पुलिस के वहां पहुंचते ही लोग वहां से सरक गए। जेई पंकज चौबे ने पुलिस को  तहरीर दी है ।तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

एसडीओ देवेन्द्र ने बताया कि कुछ लोग अचानक बिजली घर पंहुच गए ।और बिना कुछ बताये वहां काम कर रहे लाइन मेन से मारपीट कर उसे बिजली घर से बहार लाये।वहां तोड़फोड़ की और बाद में जेई से भी अभद्रता की।
बाईट_देवेन्द्र-एसडीओ,सिकंद्राराऊ
--


With Regards 
Atul Narayan
Hathras 
7599260720
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.