हाथरस: सिकंद्राराऊ कोतवाली इलाके के गांव नगला जलाल में बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने बिजली घर पर लाइनमैन के साथ अभद्रता और मारपीट की. इसके साथ ही मशीन आदि में भी तोड़फोड़ की. ग्रामीणों ने जेई पंकज चौबे को भी नहीं छोड़ा उनके साथ भी हाथापाई की. जेई ने कुछ नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
गांव नगला जलाल के ग्रामीण पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति की वजह से परेशान थे. इसी परेशानी के चलते कुछ ग्रामीण नगला जलाल स्थित 33/11 बिजली उपकेंद्र जा पहुंचे. ग्रामीणों ने वहां मौजूद लाइनमैन हुकुम सिंह के साथ मारपीट करने के साथ ही बिजली घर में भी तोड़फोड़ की और वहां रखे सरकारी अभिलेखों को भी फाड़ दिया.
ग्रामीण इतने पर भी नहीं रुके. वे कस्बा सिकंद्राराऊ स्थित बिजली घर जा पहुंचे. वहां उन्होंने जेई पंकज चौबे के साथ अभद्रता की. जेई ने फोन कर पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद लोग वहां से भाग निकले. जेई पंकज चौबे ने पुलिस में तहरीर दे दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
एसडीओ देवेन्द्र ने बताया कि कुछ लोग अचानक बिजली घर पहुंच गए. बिना कुछ बताए वहां काम कर रहे लाइनमैन से मारपीट कर उसे बिजली घर से बहार लाए. वहां तोड़फोड़ की और बाद में जेई से भी अभद्रता की.